देश

जम्मू-कश्मीर में शराब खरीदने से पहले कराना होगा कोरोना टेस्ट

जम्मू। शराब की दुकानें खुलने (open liquor shops) के साथ ही कोरोना नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई (Corona rules violation) जा रही हैं। सांबा, बाड़ी ब्राह्मणा और राजपुरा में शराब की दुकानों में ग्राहकों की लंबी कतारें देखी गईं। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने दुकानों के पास शराब खरीदारों के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट (Corona test necessary for liquor buyers) करने के लिए मोबाइल परीक्षण टीमों को तैनात किया है।



जिला प्रशासन ने शराब की दुकानों के बाहर कोविड परीक्षण शुरू कर दिया है। हाईवे, सांबा शहर, बाड़ी ब्राह्मणा और राजपुरा में शराब की दुकानों में मंगलवार और बुधवार को ग्राहकों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। इसके बाद स्वास्थ्य और चिकित्सा मोबाइल टीमों को कोरोना वायरस(Corona Virus) के फैलाव को नियंत्रित (Control Corona Virus) करने के लिए शराब की दुकानों के पास रैपिड एंटीजन टेस्ट (rapid antigen test) करने के लिए कहा।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि बड़ी संख्या में ग्राहक शराब की दुकानों पर जा रहे हैं और वहां कोई सामाजिक दूरी नहीं है। इसलिए ग्राहकों का परीक्षण कराने के लिए स्वास्थ्य टीमों की नियुक्ति की है। मंगलवार और बुधवार को सांबा जिले से कोरोना के 86 मामले सामने आए हैं।
इसके साथ कुल मामलों की संख्या 3950 तक पहुंच गई। हालांकि, 2803 लोग ठीक भी हो गए हैं। कोविड मामलों में वृद्धि के कारण प्रशासन ने जिले में नियंत्रण क्षेत्र भी घोषित कर दिया है। यह अच्छी बात है कि जिले भर में अब तक 98 प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है।

Share:

Next Post

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Sat Jun 5 , 2021
05 जून 2021   1. पंख मेरी पर चिडिय़ा नहीं ,फिर भी सफर कर जाती हूं। पानी से है मेरी दुनिया, बिन पानी मर जाती हूं। उत्तर…………मछली 2. काली काली दिखती हूूं पर सबके मन को भाती हूं। कवि नहीं पर सब कहते हैं ,सुंदर गीत सुनाती हूं। उत्तर. ………….कोयल 3. बांध गले मे फांसी […]