
इंदौर। कोरोना (Corona) को लेकर सोशल मीडिया (Social media) में हल्ला मचाया जा रहा है और उससे बचने की सलाह भी दी जा रही है। हालांकि विशेषज्ञ (expert) स्पष्ट कर चुके हैं कि वर्तमान में जो कोरोना के मरीज (patients) मिल रहे हैं वे सब सर्दी-जुखाम, बुखार के सामान्य मरीज ही हैं, जिनमें से अधिकांश घर पर ही स्वस्थ भी हो गए। अभी तक 41 कोरोना मरीज मिले, जिनमें 26 आइसोलेशन में उपचाररत हैं।
कल प्रभारी कलेक्टर गौरव बैनल ने समीक्षा बैठक ली, जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या, डॉ. माधव हसानी सहित जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय अस्पतालों के संचालक उपस्थित थे। बैठक में जनवरी 2025 से अभी तक की कोविड स्थिति की समीक्षा की गई। जानकारी दी गई कि इस अवधि में इंदौर जिले में कुल 41 कोविड पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें से 26 मरीज वर्तमान में आइसोलेशन में रहते हुए उपचाररत हैं। सभी मरीजों की स्थिति सामान्य बताई गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि वर्तमान में जो संक्रमण के केस सामने आ रहे हैं, वे ‘ओमिक्रॉन क्च्र.2-लाइक’ जैसे अत्यंत सामान्य स्वरूप के हैं, जिनमें गंभीर लक्षण नहीं देखे जा रहे हैं। प्रशासन द्वारा सभी अस्पतालों को सतर्क रहने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। नागरिकों से अपील की गई है कि वे भीड़-भाड़ वाले स्थानों में मास्क का उपयोग करें, बार-बार हाथ धोएं और लक्षण दिखाई देने पर तुरंत नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें। श्री बेनल ने निर्देश दिये कि सभी आवश्यक तैयारियां रखी जायें। जरूरी सामग्री और औषधियों का पर्याप्त स्टॉक रखना सुनिश्चित किया जाये। सप्लाई चेन की व्यवस्था सुनिश्चित की जायें। आर.आर.पी. दल को प्रशिक्षित किया जाये। बताया गया कि शासकीय और अशासकीय अस्पतालों में सेम्पलिंग और जांच की पर्याप्त व्यवस्था है।