बड़ी खबर

Corona update: भारत, अमेरिका, ब्राजील में ही 1.63 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित

  • तीन देशों में अबतक 4.19 लाख ने गंवाई जान
  • दुनियाभर में 3 करोड़ 25 हजार लोग हुए संक्रमित
  • विश्व में 9 लाख 44 हजार 707 लोगों ने अपनी जान गंवाई
  • विश्व  में 72 लाख से ज्यादा एक्टिव केस

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का संकट अब भी दुनियाभर में बना हुआ है। दुनिया के तीन देश अमेरिका, भारत और ब्राजील में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। भारत में कोरोना के मामले और मौत की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में अमेरिका, भारत और ब्राजील में क्रमश: 40154, 97859 और 37387 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि क्रमश: 1151, 1139 और 967 मौत हुई हैं। हर दिन कोरोना के सबसे ज्यादा मामले भारत में सामने आ रहे हैं और मौत का आंकड़ा भी भारत में सबसे तेजी से बढ़ रहा है। ये आंकड़ा कोरोना संक्रमण पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर से लिया गया है।
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 17 सितंबर सुबह तक बढ़कर 68 लाख 28 हजार पहुंच गई, इसमें से 2 लाख 1 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में 51 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से 83 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं ब्राजील में कुल संक्रमितों की संख्या 44 लाख 21 हजार से ज्यादा हो गई, यहां एक लाख 34 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मृत्युदर सबसे ज्यादा ब्राजील में है।
एक्टिव केस और रिकवरी रेट
अमेरिका में अब तक 41 लाख 19 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। 25 लाख 7 हजार एक्टिव केस हैं यानी कि ये लोग अभी भी वायरस से संक्रमित हैं। भारत में रिकवरी रेट 79 फीसदी हैं, यानी कि कुल संक्रमितों में से 40 लाख से लोग ठीक हो चुके हैं। 10 लाख 10 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं, इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं दुनिया के तीसरे सबसे प्रभावित देश ब्राजील में एक्टिव केस 5.67 लाख और रिकवर हुए लोगों की संख्या 37.20 लाख से अधिक है।
वर्ल्डोमीटर के अनुसार, दुनियाभर में अब तक 3 करोड़ 25 हजार लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 9 लाख 44 हजार 707 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है तो वहीं 2 करोड़ 17 लाख से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं। पूरी दुनिया में 72 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं।

Share:

Next Post

नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने पीएम मोदी को जन्मदिन की दी बधाई दी

Thu Sep 17 , 2020
काठमांडू । नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुरुवार उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि दोनों देशों के बीच रिश्तों को और प्रगाढ़ करने के लिये काम करते रहेंगे। श्री ओली ने श्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया,” श्री नरेंद्र मोदी […]