बड़ी खबर

कोरोना अपडेटः विश्व में 3.12 करोड़ कोरोना संक्रमित, मृत्यु दर में गिरावट

  • मृत्यु दर गिरकर 3.09 फीसदी हुई
  • 73 प्रतिशत मरीज ठीक हुए
  • पिछले 24 घंटे में 2.43 लाख नए मामले आए
  • सवा दो करोड़ लोग ठीक हुए
  • अमेरिका-ब्राजील में कोरोना से मौत की रफ्तार में आई कमी

नई दिल्ली। दुनियाभर में हर दिन दो लाख से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में दुनिया में 2.43 लाख नए मामले सामने आए हैं और 3890 लोगों की जान चली गई है। राहत की बात ये है कि तीन करोड़ संक्रमितों में से सवा दो करोड़ से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं।
वर्ल्डोमीटर के अनुसार, दुनियाभर में अब तक 3 करोड़ 12 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 9 लाख 64 हजार (3.09%) लोगों ने अपनी जान गंवा दी है तो वहीं 2 करोड़ 28 लाख (73%) से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। पूरी दुनिया में 74 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
अमेरिका, ब्राजील जैसे देशों में कोरोना मामले और मौत के आंकड़ों में कमी आई है। भारत ही एक मात्र देश है जहां कोरोना महामारी सबसे तेजी से बढ़ रही है। हालांकि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका पहले पायदान पर है। यहां अब तक 70 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 33 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। वहीं ब्राजील में 24 घंटे में 16 हजार से ज्यादा मामले आए हैं। दुनिया में कोरोना मामलों में नंबर-2 स्थान पर पहुंच चुके भारत में हर दिन सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं।दुनिया के तीन देश अमेरिका, भारत और ब्राजील में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। अमेरिका-ब्राजील में कोरोना संक्रमण की रफ्तार और मौत के मामलों में पहले से कुछ कमी आई है, लेकिन भारत में कोरोना मामले और मौत की संख्या का लगातार बढ़ना जारी है। हर दिन कोरोना के सबसे ज्यादा मामले भारत में सामने आ रहे हैं और मौत का आंकड़ा भी भारत में सबसे तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में अमेरिका, भारत और ब्राजील में क्रमश: 33344, 87382 और 16282 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि क्रमश: 294, 1135 और 330 मौत हुई हैं। ये आंकड़ा कोरोना संक्रमण पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर से लिया गया है।

अमेरिका: केस- 7,004,689, मौत- 204,118
भारत: केस- 5,485,612, मौत- 87,909
ब्राजील: केस- 4,544,629, मौत- 136,895
रूस: केस- 1,103,399, मौत- 19,418
कोलंबिया: केस- 765,076, मौत- 24,208
पेरू: केस- 762,865, मौत- 31,369
मैक्सिको: केस- 694,121, मौत- 73,258
साउथ अफ्रीकाः केस- 661,211, मौत- 15,953
स्पेन: केस- 659,334, मौत- 30,495
अर्जेंटीना: केस- 631,365, मौत- 13,053
23 देशों में 2 लाख से ज्यादा कोरोना केस
दुनिया के 23 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच चुकी है। इनमें ईरान, पाकिस्तान, तुर्की, सउदी अरब, इटली, जर्मनी और बांग्लादेश भी शामिल है। दुनिया में 60 फीसदी लोगों की जान सिर्फ छह देशों में गई है। ये देश हैं- अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको, भारत, ब्रिटेन, इटली। दुनिया के चार देशों (अमेरिका, ब्राजील, भारत, मैक्सिको) में 70 हजार से ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई है। इन चार देशों में कुल 5.02 लाख लोगों की जान गई है, ये संख्या दुनिया में मौतों की कुल 52 फीसदी है। भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है। यही नहीं सबसे ज्यादा मौत के मामले में तीसरे नंबर पर है. साथ ही भारत ऐसा दूसरा देश है जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं।

Share:

Next Post

अमेरिका के टेक्सास में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, चार की मौत

Mon Sep 21 , 2020
ह्यूस्टन । अमेरिका के टेक्सास प्रांत एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय मीडिया ने टेक्सास डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि ह्यूस्टन से करीब 200 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में हिलटॉप लेक एयरपोर्ट के पास सुबह 11 बजे से पहले विमान दुर्घटना में […]