बड़ी खबर

कोरोना अपडेटः देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 45 लाख के पार

 

  • महाराष्ट्र में करीब 10 लाख केस
  • पिछले 24 घंटे में 96 हजार नए मामले
  • मौत का आंकड़ा 76 हजार के पार पहुंचा

नई दिल्ली। देश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो चुकी है। यह महामारी रोज एक नया रिकॉर्ड बना रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 96 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही कोरोना मामलों का कुल आंकड़ा 45 लाख के पार चला गया है। वहीं, इस वायरस के कारण 76 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत में अभी करीब 9.4 लाख कोरोना केस एक्टिव हैं और 35.3 लाख लोग इस वायरस से ठीक हो चुके हैं। राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटों में आए नए केस के आंकड़ों ने राजधानी में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।
पिछले 24 घंटे में यहां 4308 नए केस दर्ज किए गए हैं, वहीं 28 लोगों की मौत हो गई। यह पहली बार है जब दिल्ली में एक दिन में इतने केस आए हैं। इसी के साथ दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 2.05 लाख के पार जा चुके हैं। फिलहाल दिल्ली में 25 हजार के करीब केस एक्टिव हैं।
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23,446 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 9,90,795 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य में 24 घंटे में 23,816 लोग ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा 448 रोगियों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 28,282 हो गई है।
मुंबई में 38 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 8,023 तक पहुंच गई है। आज 14,253 रोगियों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 7,00,715 हो गई है। राज्य में रोगियों के ठीक होने की दर 70.72 प्रतिशत है। अब तक 49.74 लाख लोगों की जांच की जा चुकी है।
भारत के अलावा दुनिया के अन्य देशों में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है। विश्व में करीब 2.81 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि इस वायरस से 9.8 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा मौतों के मामले में अमेरिका सबसे ऊपर है। अभी तक अमेरिका में 1.91 लाख लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं ब्राजील 1.29 लाख मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है। इस मामले में भारत तीसरे नंबर पर है जहां इस महामारी से अभी तक 76 हजार से ज्यादा की जान जा चुकी है।

 

Share:

Next Post

अब कंगना की माँ ने साधा शिव सेना पर निशाना, जानिए क्या बोली

Fri Sep 11 , 2020
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को जान का खतरा है। यह दावा कंगना की मां आशा रनौत ने किया है। शुक्रवार को एक चैनल से बातचीत में आशा रनौत ने उद्धव सरकार पर हमला बोला और कहा कि ये डरपोक और कायर शिवसेना है। इसके साथ ही आशा रनौत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और […]