विदेश

चीन में अब 3 साल के बच्चों को भी लगाएगा कोरोना वैक्‍सीन

ताइपेई। अपनी तीन चौथाई आबादी का टीकाकरण (Vaccination) कर चुका चीन(China) अब जल्द ही तीन साल और उससे बड़े बच्चों को खुराकें ( Vaccines for children aged three to 11 years) देना शुरू करेगा। देश में महामारी के छोटे प्रकोपों को रोकने के उपायों के मद्देनजर यह कदम उठाया जा रहा है। पांच प्रांतों की स्थानीय सरकारों ने हाल ही में नोटिस जारी (Notice Issue) कर तीन से 11 साल के बच्चों को टीके (Vaccines for children aged three to 11 years) लगाने की घोषणा की है। बीते 24 घंटों के दौरान स्थानीय संक्रमण के 35 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से चार उत्तर-पश्चिमी प्रांत गांसू में मिले। 19 मामले आंतरिक मंगोलिया इलाके में और शेष अलग-अलग हिस्सों में दर्ज हुए हैं।
नए मामले आने के बाद गांसू के सभी पर्यटक स्थल बंद कर दिए गए। चीन ने जून में तीन से 17 साल के बच्चों के लिए सिनोफार्म और सिनोवैक के रूप में दो टीकों को मंजूरी दी थी। लेकिन फिर इन्हें 12 साल से बड़े बच्चों को ही लगाया गया।



अमेरिका- पांच से 11 साल के बच्चों को नवंबर से टीके
अमेरिका पांच से 11 साल के बच्चों को नवंबर की शुरुआत से टीके लगाना शुरू कर सकता है। देश के महामारीविद डॉ एंथनी फाउसी ने इसकी संभावना जताई है। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, एफडीए ने बीते शुक्रवार को बच्चों के लिए बने टीकों पर मूल्यांकन जारी किया था। यह फाइजर-बायोएनटेक द्वारा छोटे बच्चों के लिए कम खुराक वाले टीके के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए प्रस्तुत डाटा पर आधारित है। एफडीए का एक सलाहकार पैनल मंगलवार को पआवेदन पर विचार करेगा।

Share:

Next Post

SII ने DCGI से Covishield की रेगुलर मार्केटिंग के लिए मंजूरी मांगी

Tue Oct 26 , 2021
नयी दिल्ली। सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) (Serum Institute of India (SII)) ने भारत और अन्य देशों में ‘कोविशील्ड’ (Covishield) की 100 करोड़ से अधिक खुराकों की आपूर्ति किए जाने का उल्लेख करते हुए सोमवार को अपने इस कोविड रोधी टीके (anti-Corona vaccine) की नियमित मार्केटिंग (विपणन) की मंजूरी मांगी जिसे अभी देश में आपात […]