विदेश

ब्रिटेन और अमेरिका में कोरोना बरपा रहा कहर, मरनेवालों की संख्‍या में कोई कमी नहीं


लंदन । ब्रिटेन (Britain) में कोरोना महामारी का नया स्ट्रेन मिलने के बाद महामारी का कहर बढ़ गया है। इस देश में बीते एक दिन में रिकॉर्ड 15,64 पीडि़तों की मौत हो गई। ब्रिटेन में महामारी शुरू होने के बाद पहली बार एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में पीडि़तों की जान गई है। इस दौरान 47 हजार से ज्यादा नए संक्रमित पाए गए। वहीं अमेरिका में भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो करोड़ 30 लाख के पार पहुंच गई है।

ब्रिटेन में अब तक 84,910 मौतें
महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे ब्रिटेन में अब तक कुल 84 हजार 910 पीड़ि‍तों की मौत हुई है। जबकि 32 लाख 20 हजार से अधिक संक्रमित मिले हैं। इस यूरोपीय देश में गत आठ जनवरी को 1,325 मरीजों ने दम तोड़े थे। ब्रिटेन में रोकथाम के सख्त उपाए किए जाने के बावजूद संक्रमण पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। देश में गत आठ दिसंबर से टीकाकरण अभियान भी चलाया जा रहा है।

अमेरिका में मरीजों की संख्या दो करोड़ 30 लाख के पार
दुनिया में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा जूझ रहे अमेरिका में पीडि़तों की संख्या दो करोड़ 30 लाख के पार पहुंच गई है। अब तक कुल तीन लाख 84 हजार रोगियों की मौत हुई है। इस देश में गत चार नवंबर से रोजाना एक लाख से ज्यादा मामले पाए जा रहे हैं। जबकि गत दो दिसंबर से तकरीबन हर रोज दो लाख से अधिक नए पॉजिटिव केस पाए जा रहे हैं।

Share:

Next Post

पीटीए आइटा टेनिस टूर्नामेंट : सनीश व गौतम पहुंचे फाइनल में, द्रोण-अययूक की होगी खिताबी टक्कर

Fri Jan 15 , 2021
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सनीश मणि मिश्रा व गौतम आनंद की जोड़ी ने पीटीए आइटा प्राइज मनी पुरुष टेनिस टूर्नामेंट में अपना विजय अभियान जारी रखते हुए युगल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली। अवध स्कूल गोमतीनगर स्थित प्रोफेशनल टेनिस अकादमी (पीटीए) के कोर्ट पर खेली जा रही एक लाख रूपए की ईनामी राशि […]