नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) में कोरोना ने एक बार फिर पैर पसार लिये हैं. मंगलवार यानी आज जारी हुए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में 5481 नए मामले दर्ज हुए जो करीब 7 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना मामले हैं. इससे पहले 16 मई को कोविड के 6456 केस सामने आए थे. राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 8.37 फीसदी तक पहुंच गई है जो पिछले सात माह में सबसे ज्यादा दर्ज हुई संक्रमण दर (infection rate) है. इससे पूर्व 17 मई को संक्रमण दर 8.41 दर्ज की गई थी. वहीं, सक्रिय कोरोना मरीजों (corona patients) की संख्या 14,889 तक पहुंच गई है, जो भी 7 महीने में सबसे ज्यादा है. बता दें कि 27 मई को सक्रिय मरीजों का यह आंकड़ा 16,378 था.
24 घंटे में तीन लोगों की मौत
ताजा अपडेट के मुताबिक, दिल्ली में 24 घंटे में 3 मरीजों की मौत भी हुई है. यहां अब तक कोरोना से कुल 25,113 मौतें हो चुकी हैं. कोरोना डेथ रेट 1.72 फीसदी बनी हुई है. वहीं, होम आइसोलेशन में 8593 मरीज हैं और सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 14,889 के साथ इसकी दर 1.01 फीसदी दर्ज की गई है.
65 से ज्यादा टेस्ट किए गए
24 घंटे में सामने आए 5481 मामलों को मिलाकर राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) में अब तक का कुल आंकड़ा 14,63,701 हो चुका है. उधर, इतने ही समय में डिस्चार्ज हुए 1575 मरीजों को मिलाकर यह आंकड़ा 14,23,699 हो गया है. इसके अलावा, 24 घंटे में हुए 65,487 टेस्ट हुए हैं जिनमें RTPCR टेस्ट 50,461 और एंटीजन टेस्ट की संख्या 15,026 है. कोविड काल में यहां अब तक कुल 3,29,98,171 टेस्ट किए जा चुके हैं.
नया साल शुरू होते ही उछाल
दिल्ली में 29 दिसंबर को कोरोना के 923 केस दर्ज हुए थे. इसके बाद 30 दिसंबर को 1313 केस, 31 दिसंबर को 1796 केस आए. लेकिन नया साल शुरू होते ही अचानक संख्या में बड़ा उछाल देखने को मिला. 1 जनवरी को दिल्ली में 2796 केस आए, जबकि 2 जनवरी की रिपोर्ट में 3194 केस और 3 जनवरी को 4099 मामलों के बाद आज यह आंकड़ा 5481 पर पहुंच गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved