बड़ी खबर

देश में थम नहीं रहा Corona का कहर, 24 घंटे में 2,59,170 नए मामले; इतने लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के ढाई लाख से ज्यादा 2,59,170 नए मामले आए। वहीं बीते 24 घंटों में 1761 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, नए मामले आने के बाद मंगलवार को एक्टिव मामलों में 1,02, 648 की बढ़ोतरी हुई है। भारत में फिलहाल 20,31,977 एक्टिव केस हैं। इस दौरान 1,31,08,582 लोग ठीक हुए हैं।

मरने वालों की संख्या 1,80, 530
देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,80, 530 हो चुकी है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कुल मामले 1,53,21,089 हैं। इसके साथ ही देश में अब तक 12,71,29,113 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है जिसमें से 32,76,555 लोगों का टीकाकरण सोमवार को हुआ। दूसरी ओर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जानकारी दी गई कि 19 अप्रैल तक देश भर में 26,94,14,035 सैंपल्स की टेस्टिंग की गई जिसमें 15,19,486 लोगों की टेस्टिंग कल हुई।

कोरोना वैक्सीन की 12.69 करोड़ डोज दी गई
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सोमवार शाम तक भारत में एलिजिबल लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण रोधी टीके की 12.69 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। मंत्रालय ने बताया कि सोमवार को 73,600 कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र संचालित हुए, जो अब तक सबसे बड़ी संख्या है।
मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि कार्यस्थल पर टीकाकरण भी बड़ी संख्या में टीके लगने का एक कारण है। शाम आठ बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार देश में लोगों को कोविड रोधी टीके की 12,69,56,032 खुराक दी गईं।

Share:

Next Post

Nexzu Roadlark इलेक्ट्रिक साइकिल भारत में पेश, जानें क्‍या है खास व कीमत

Tue Apr 20 , 2021
आज के इस आधुनिक युग में टेक कंपनिया इलेक्ट्रिक वाहन की और ज्‍यादा रूख कर रही है । चार पाहिया वाहन से लेकर दो पाहिया इलेक्ट्रिक वाहन पेश कर रही है ।  2021 की शुरुआत से ही भारतीय बाज़ारों में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांग काफी बढ़ गयी है,फिर वो इलेक्ट्रिक कार,बाइक,स्कूटर या इलेक्ट्रिक साइकिल ही […]