बड़ी खबर

Coronavirus Update: भारत में कोविड-19 के 24 घंटे में 50 हजार से अधिक नए संक्रमित मिले

 


नई दिल्ली । देश के कई राज्यों में कोरोना से हालात बिगड़ रहे हैं। यूपी, दिल्ली समेत कई राज्यों में बीते 24 घंटों में कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है। दिल्ली में एक दिन में 7 हजार से अधिक मामले आए हैं तो यूपी की कुछ जगहों पर केस तेजी से बढ़ने लगे हैं। भारत में कोरोना के मामलों की बात करें तो यह आंकड़ा 84 लाख के पार चला गया है। सर्दियों के मौसम की शुरुआत के साथ कोरोना बढ़ने लगा है।

हालांकि, देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। भारत में कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 78 लाख के पार चली गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना की मृत्यु दर में भी कमी आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 50,357 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में कोरोना से 577 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 84 लाख 62 हजार 81 मामले सामने आ चुके हैं। भारत में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 78 लाख 19 हजार 887 हो गई है। भारत में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 1,25,562 है। देश में कोरोना से पिछले 24 घंटों में 53,920 लोग ठीक हुए हैं। इससे कोरोना की रिकवरी दर 92.41% हो गई है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 4,141 एक्टिव केस कम हुए हैं। कोरोना की एक्टिव दर 6.11% हो गई है। भारत में कोरोना की मृत्यु दर 1.48% है।

Share:

Next Post

नीतीश कुमार कभी सीएम नहीं बनेंगेः चिराग पासवान

Sat Nov 7 , 2020
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के मतदान से पहले लोजपा अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान ने फिर दावा किया है कि नीतीश कुमार कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोग ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ से जुड़ रहे हैं, मेरा मानना है कि इस चरण में भी […]