इंदौर न्यूज़ (Indore News)

नए स्थानों पर हॉकर्स झोन बनाने के लिए निगम ने ढूंढी जमीनें

लक्ष्मी मेमोरियल के समीप खाली पड़ी जमीन और प्रकाशचंद्र सेठी नगर

लक्ष्मीबाई स्टेशन रोड पर बनेंगे हॉकर्स झोन

इन्दौर। नगर निगम ने कई ब्रिज के बोगदों में हॉकर्स झोन शुरू करा दिए हैं, लेकिन अब कुछ अन्य स्थानों पर खाली पड़़ी जमीनें ढूंढी जा रही है, ताकि वहां नए हॉकर्स झोन बनाए जा सके। इसी के चलते निगम ने लक्ष्मी मेमोरियल पुलिया के पास खाली पड़ी जमीन को समतल कराना शुरू कर दिया है, वहीं दूसरी ओर प्रकाशचंद्र सेठी नगर और लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन रोड पर भी हॉकर्स झोन तैयार होंगे।


पिछले दिनों निगमायुक्त प्रतिभा पाल (municipal commissioner pratibha pal) ने अफसरो को निर्देश दिए थे कि कई झोनों के अंतर्गत खाली पड़ी जमीनों की तलाश की जाए, ताकि वहां हॉकर्स झोन बनाए जा सकें और पूर्व से हॉकर्स झोन के लिए आरक्षित जमीनों पर काम शुरू कराने के लिए भी कहा गया था। झोनलों द्वारा जमीनों की पड़ताल की गई तो तीन झोनों के अंतर्गत खाली पड़ी जमीनों पर हॉकर्स झोन बनाने को मंजूरी मिली और अब इसके टेंडर भी जारी कर दिए हैं। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक कल जारी किए गए टेंडर में मदरहुड हास्पिटल प्रकाशचंद्र सेठी नगर के पीछे खाली जमीन पर हॉकर्स झोन बनाया जाएगा, जिस पर करीब 20 लाख रुपये की लागत आएगी। इसी प्रकार सोमनाथ की जूनी चाल के समीप लक्ष्मी मेमोरियल हास्पिटल पुलिया के समीप हॉकर्स झोन बनाए जाने पर करीब 34 लाख रुपये खर्च होंगे। लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन रोड पर पानी की टंकी के समीप हॉकर्स झोन 16 लाख में बनकर तैयार होगा। इन तीनों के टेंडर जारी कर दिए गए हैं। वहां आसपास के कई स्ट्रीट वेंडरों को जगह आवंटित की जाएगी, ताकि वे सडक़ों पर व्यापार-व्यवसाय न करें। पिछले दिनों नगर निगम ने कई स्थानों से स्ट्रीट वेंडरों को हटाकर पांच ब्रिज के बोगदों में उन्हें जगह आवंटित की थी।

Share:

Next Post

10 लाख की लूट में रैकी कर वारदात की आशंका, नौकर पर शक

Sun Dec 25 , 2022
इन्दौर। ग्वालटोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नसिया रोड पर कल रात हुई 10 लाख की लूट के मामले में पुलिस को शक है कि रैकी कर वारदात को अंजाम दिया गया है। लुटेरों को पकडऩे के लिए 3 टीम बनाई गई है वहीं दूसरी ओर 5 हजार का इनाम भी घोषित किया है। मिली जानकारी […]