इंदौर न्यूज़ (Indore News)

10 लाख की लूट में रैकी कर वारदात की आशंका, नौकर पर शक

इन्दौर। ग्वालटोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नसिया रोड पर कल रात हुई 10 लाख की लूट के मामले में पुलिस को शक है कि रैकी कर वारदात को अंजाम दिया गया है। लुटेरों को पकडऩे के लिए 3 टीम बनाई गई है वहीं दूसरी ओर 5 हजार का इनाम भी घोषित किया है।


मिली जानकारी के अनुसार हाथीपाला में लोहे की चद्दर का कारोबार करने वाला व्यापारी शाहनवाज रात को दुकान से घर जा रहा था इसी बीच बाइक सवार 3 बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर उसके कब्जे से एक बैग छीन लिया था जिसमें 10 लाख रुपए रखे थे । डीसीपी जोन 3 धर्मेंद्र भदोरिया ने बताया कि लूट को अंजाम देने वाले तीनों बदमाशों के बारे में जानकारी निकाली जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद नाकाबंदी भी कराई गई थी, लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला है, सीसीटीवी कैमरों से फुटेज निकाले जा रहे हैं । डीसीपी ने बताया कि पुलिस को व्यापारी के यहां काम करने वाले एक नौकर पर भी शंका है जो एक दिन पूर्व से काम पर नहीं आ रहा है।

Share:

Next Post

अतिशेष बताकर बेची जमीन की रजिस्ट्री करवाएंगे शून्य

Sun Dec 25 , 2022
65 एकड़ की राजगृही में भूमाफिया ने 15 एकड़ जमीन की चोरी, 80 से अधिक भूखंड हड़पकर घटा दिया एरिया भी इंदौर। जागृति गृह निर्माण संस्था (Jagriti Housing Society) की पीपल्याहाना में सालों पहले 65 एकड़ पर काटी कालोनी राजगृही में तमाम घोटाले होते रहे हैं। भूमाफियाओं ने सदस्यों की रजिस्ट्री की हुई जमीनें भी […]