इंदौर न्यूज़ (Indore News)

जयरामपुर में कान्ह किनारे बने मकान ढहाने पहुंचा निगम

 

  • दो दिन पहले मकानों को नोटिस देने के बाद कमिश्नर से मिलने पहुंचे थे कांग्रेसी

इन्दौर। आज नगर निगम द्वारा जयरामपुर कॉलोनी में पानी की टंकी के पीछे नदी के किनारों पर बने दो मकानों को तोडऩे की कार्रवाई के लिए प्रकरण लगाया गया है। दो दिन पहले इन मकानों के मामले में नोटिस जारी किए गए थे। उसके बाद मामले को लेकर शहर कांग्रेस के कई पदाधिकारी निगम कमिश्नर से मिलने पहुंचे थे। आज निगम की रिमूवल टीम दोनों मकानों को ढहाने के लिए पहुंचेगी। इसी बीच अधिकारियों तक यह सूचना पहुंची है कि एक मकान को कोर्ट से स्टे मिल गया है। मौके पर स्टे की कॉपी देखकर निर्णय लेंगे।
निगम द्वारा कान्ह नदी के किनारों को संवारने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के तहत वहां कई कार्य कराए जा रहे हैं। शहर के अलग-अलग हिस्सों में कान्ह नदी के किनारों पर बने मकानों को हटाने के लिए निगम प्लानिंग कर रहा है। पिछले दिनों निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के तहत कई स्थानों का दौरा कर अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि नदी के हिस्सों पर बने मकानों को हटाने की कार्रवाई रिमूवल विभाग द्वारा तेजी से शुरू की जाए। निगम अधिकारी दौलतसिंह गुंडिया के मुताबिक कान्ह नदी किनारे जयरामपुर कॉलोनी में पानी की टंकी के पीछे प्रकाश राजदेव और जैसवानी परिवार के दो मकान अवैध रूप से बने हैं। दोनों को निगम ने नोटिस भी जारी किए थे।अधिकारियों का कहना है कि दो में से किसी एक मकान को स्टे मिलने की बात कही जा रही है, लेकिन अभी तक उनके पास कोई न्यायालयीन आदेश नहीं पहुंचा है। निगम की रिमूवल टीम आज वहां बने मकानों को ढहाएगी।

Share:

Next Post

3 वर्षों में इंदौर के हर झुग्गीवासी को पक्का मकान : शिवराज

Thu Sep 24 , 2020
इंदौर पूरे समाज को दिशा देने वाला शहर  आकाश विजयवर्गीय ने कहा – अभी तो शुरुआत हुई है, क्षेत्र की दशा और दिशा बदलकर रख देंगे इंदौर । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आने वाले तीन वर्षों में इंदौर में हर झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों को पक्का आवास मुहैया कराया […]