इंदौर न्यूज़ (Indore News)

निगम बनाएगा बड़ी नर्सरी जमीन की तलाश शुरू

  • नेहरू पार्क, मेघदूत, रीजनल पार्क और प्राणी संग्रहालय से पुरानी नर्सरियां हटेंगी

इंदौर (Indore)। नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर संचालित हो रही अपनी चारों नर्सरियों को बंद कर एक बड़ी नर्सरी बनाने की तैयारी की जा रही है, ताकि सारा कामकाज एक ही जगह से संचालित हो सके। इसके लिए सभी झोनलों से जमीनों की जानकारी मांगी गई है। वर्षों से नेहरू पार्क में संचालित हो रही उद्यान विभाग की नर्सरी को करीब एक साल पहले ही वहां से हटाकर मेघदूत शिफ्ट कर दिया गया था।

हर बार वर्षाकाल के दौरान नगर निगम द्वारा शहर में कई स्थानों पर अलग-अलग प्रजातियों के पौधे लगाए जाते हैं और उसी के चलते बड़े पैमाने पर पौधे तैयार करने का काम विभिन्न नर्सरियों में होता है। इस बार पौधे तैयार करने में दिक्कतें इसलिए आईं कि चारों नर्सरियों में जगह का अभाव होने के कारण कम पौधे तैयार हुए और बड़ी संख्या में पौधे वन विभाग और अन्य नर्सरियों से खरीदना पड़े। वर्तमान में मुख्य नर्सरी मेघदूत उपवन में चल रही है, जबकि छोटी नर्सरियां प्राणी संग्रहालय,नेहरू पार्क के कुछ हिस्से में और रीजनल पार्क में संचालित हो रही हैं। जनकार्य और उद्यान समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर के मुताबिक मेघदूत उपवन और रीजनल पार्क को नए सिरे से संवारकर मेंटेनेंस के कार्य के लिए उसे ठेके पर दिया जाएगा। इसी के चलते वहां से नर्सरियां हटाने की योजना है। दो अन्य स्थानों पर चल रही नर्सरियां भी हटाकर अब शहर के मध्य क्षेत्र में बड़ी जमीन की तलाश की जा रही है, ताकि वहां नर्सरी संचालित की जा सके। इसके लिए झोनल अधिकारियों से खाली पड़ी जमीनों की जानकारी मांगी गई है। आने वाले समय में इसके लिए अतिरिक्त बजट लेकर नर्सरी को अत्याधुनिक तकनीकों से लैस कर बनाया जाएगा।


सिटी फारेस्ट में बनाई जाना थी मुख्य नर्सरी
नगर निगम ने मुख्य नर्सरी बनाने के लिए पहले सिटी फारेस्ट की जमीन पर तमाम तैयारियों के प्रस्ताव तैयार किए थे, लेकिन आला अधिकारियों ने वहां जब दौरा किया तो जमीन पथरीली होने और शहर से दूर होने के कारण यह प्रस्ताव निरस्त हो गया था। अब शहर के आसपास के हिस्सों में ही मुख्य नर्सरी बनाने की योजना है।

Share:

Next Post

ये पॉलिटिक्स है प्यारे

Mon Sep 11 , 2023
फिर भी चिंटू खुश है… चिंटू खुश हैं कि कांग्रेस ने दो नंबर से कद्दावर नेता दादा दयालु के सामने उन्हें चुनावी मैदान में उतारने का निर्णय लिया है। अभी घोषणा नहीं हुई है, लेकिन चिंटू ने चुनावी बरात के लिए दूल्हे का सूट सिला लिया है और सेहरा बंधने की देर है। नेता प्रतिपक्ष […]