इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अब तक 1 लाख 60 हजार लाड़ली बहनों का पंजीयन

  • देर रात भी खुले रहेंगे शिविर

इंदौर (Indore)। लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) को लेकर नगर निगम (Municipal council) से लेकर जिला प्रशासन का अमला मैदानी स्तर पर जुटा है। कल तक 1 लाख 60 हजार बहनों के आवेदन भरे गए। 19 झोन पर लगाए गए काउंटर पर जहां महिलाओं की भीड़ लगी हुई है, वहीं ई-केवाईसी और बैंक में खाता खुलवाए जाने को लेकर असमंजस का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा।

डाकघरों में भी महिलाओं के खाते खुलवाने और ई-केवाईसी को लेकर लंबी कतारें लगी हुई हैं। कलेक्टर इलैया राजा जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल के माध्यम से आसानी से जहां ई-केवाईसी की जा रही है, वहीं आवेदन भरने की प्रक्रिया भी आसान हो गई है। सरकार के निर्देश के अनुसार ई-केवाईसी के लिए किसी भी सेंटर पर कोई शुल्क का भुगतान नहीं किया जाना है। ई-केवाईसी की प्रक्रिया नि:शुल्क की गई है। मजदूरी पर जाने वाले और ऑफिसों में छुट्टियां नहीं मिलने के कारण कई आवेदकों के फॉर्म नहीं भरने पर उन्होंने कहा कि अब शिविरों को देर रात तक भी खुला रखने की तैयारी की जा रही है।


पंचायत स्तर पर प्रयोग किया गया है। देर रात तक भी आवेदन फॉर्म भरे जाने की प्रक्रिया की जा रही है। महिलाओं की परेशानी को देखते हुए ऐसे क्षेत्रों की लिस्ट तैयार की जा रही है, जहां पर देर रात तक शिविर खुले रखने की मांग है। जल्द ही देर रात तक भी सेंटर खोले जाएंगे। तीन शिफ्टों में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची तैयार की जा रही है। डाकघरों में महिलाएं खाते खुलवाने के लिए पहुंच रही हैं, लेकिन अब भी कई महिलाओं ने ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है, जिसके कारण आवेदन निरस्त हो रहे हैं।

Share:

Next Post

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनी मल्टियों के हर ब्लाक में आधुनिक अग्निशमन उपकरण लगाए

Tue Apr 4 , 2023
आज अग्निशमन क्षमता का परीक्षण हुआ इन्दौर (Indore)। प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत सिलीकॉन सिटी में बनाई गई मल्टियों के हर ब्लाक (every block of multis) में जनसुरक्षा हेतु आधुनिक अग्निशमन उपकरण लगाए गए हैं और साथ ही परिसर में मेन्टेनेंस का ठेका निजी फर्म को दो वर्ष के लिए दिया […]