इंदौर न्यूज़ (Indore News)

खतरनाक मकानों पर चला निगम का बुलडोजर

मकान में रह रहे लोगों ने सामान नहीं हटाने को लेकर निगम अफसरों से की बहस
इन्दौर। आज सुबह नगर निगम (municipal Corporation)  की टीम बड़ा सराफा में वर्षों पुराने जर्जरखतरनाक मकान (dilapidated dangerous house) ढहाने (demolition) पहुंची तो वहां रहने वाले कुछ लोग हंगामा करने लगे, लेकिन निगम ने उनका सामान हटाकर कार्रवाई शुरू कर दी।


नगर निगम अधिकारी विवेश जैन (municipal officer Vivesh Jain) के मुताबिक बड़ा सराफा में गिरधर और महेंद्र सुगंधी का वर्षों पुराना मकान है। तीस बाय सत्तर पर बना यह मकान जर्जर हो गया था और इसके कई हिस्से खतरनाक हो गए थे। काफी समय से मकान को तोडऩे के लिए नोटिसों का दौर चलता रहा, लेकिन कार्रवाई नहीं हो पाई। आज सुबह निगम का अमला पुलिस बल लेकर बड़ा सराफा पहुंचा और खतरनाक मकान तोडऩे की कार्रवाई शुरू की तो वहां रहने वाले कुछ लोगों ने अधिकारियों से बहस की। उनका कहना था कि वे बारिश में कहां जाएंगे। वहीं दूसरी और मकान मालिक (owner) का कहना था कि जो मूल किराएदार (tenants) थे, वे यहां नहीं हैं और कुछ किराएदारों द्वारा अवैधानिक तरीके (illegal methods) से अन्य लोगों को मकान रहने के लिए दे दिया गया था। तीन मंजिला मकान (three storey house) को ढहाने के लिए सराफा की दोनों हिस्सों की सडक़ को बंद कर दिया गया था। वहां रहने वाले लोगों का सामान हटाने के लिए निगम टीम को लगाया गया और बिजली के तार काटने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी गई।

Share:

Next Post

IND vs ENG: Virat Kohli की कप्तानी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी सबसे फिसड्‌डी, रन ही नहीं बन रहे

Fri Aug 6 , 2021
लंदन. विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड दौरे पर है. टीम वहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले टेस्ट (IND vs ENG) की पहली पारी में इंग्लैंड ने 183 रन बनाए. दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 125 रन […]