इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मेट्रो प्रोजेक्ट का काम कर रही दिलीप बिल्डकॉन पर निगम का स्पॉट फाइन, मजदूर फैला रहे थे गंदगी

इंदौर। कल नगर निगम (municipal Corporation) निगम की टीम ने एमआर-10 क्षेत्र में मेट्रो प्रोजेक्ट (metro project) का काम संभाल रही कंपनी दिलीप बिल्डकॉन (Dileep Buildcon) के मजदूरों को खुले में शौच करते और गंदगी फैलाते पकड़ा। कंपनी के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर फटकार लगाई व 15 हजार का स्पॉट फाइन किया।

एमआर-10 ब्रिज के कई हिस्सों में मेट्रो प्रोजेक्ट का काम संचालित हो रहा है। इसके लिए दिलीप बिल्डकॉन की फर्म ने बड़ी संख्या (big number) में मजदूरों की टीम लगा रखी है, जो सडक़ के आसपास के क्षेत्रों में ही अपने आशियाने बनाए हुए है।


शहर में खुले में शौच पर पाबंदी है, मगर एमआर-10 क्षेत्र में कई मजदूर गंदगी फैलाते हुए निगम टीम को निरीक्षण के दौरान मिले तो नियंत्रणकर्ता अधिकारी दिलीपसिंह चौहान (Controlling Officer Dilip Singh Chauhan), विवेक गंगराड़े (Vivek Gagrade), अजीत कल्याणे (Ajit Kalyane) की टीम ने मौके पर कंपनी के अधिकारियों को बुलाया और मजदूरों के लिए समुचित सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। साथ ही सुविधाघर को लेकर फटकार लगाई गई। कंपनी पर 15 हजार का स्पॉट फाइन करने के साथ चेतावनी दी कि फिर से मामला पकड़ा गया तो बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share:

Next Post

Lexus भारत में ला रहा है नेक्स्ट जनरेशन SUV कार, अगले महीने होगी लॉन्चिंग

Wed Feb 23 , 2022
नई दिल्ली: लेक्सस (Lexus) भारत में अपनी सेकेंड जनरेशन एसयूवी कार लाने जा रहा है. इस कार का नाम लेक्सस एनएक्स 350एच एसयूवी (Lexus NX 350h SUV) होगी. लग्जरी कार निर्माता कंपनी मार्च के पहले महीने में 2022 एनएक्स 350 को भारत में लॉन्च करने जा रही है. लेक्सस इंडिया ने प्री बुकिंग को इस […]