इन्दौर। रानीपुरा और सियागंज क्षेत्र के हिस्सों में सडक़ किनारे लगी एक दर्जन से ज्यादा अवैध गुमटियों को हटाने के लिए कल दोपहर में नगर निगम का रिमूवल अमला पूरी तैयारी के साथ क्षेत्र में पहुंचा था, लेकिन कई घंटे इंतजार के बाद पुलिस बल नहीं मिला तो टीम खाली लौट आई।
यातायात पुलिस के साथ-साथ क्षेत्र के कई रहवासियों ने शिकायत की थी कि रानीपुरा के अलग-अलग हिस्सों में 15 से 20 स्थानों पर सडक़ किनारे अवैध गुमटियां लगा ली गई हैं, जिनके कारण न केवल रहवासी परेशान हो रहे हैं, बल्कि यातायात भी प्रभावित होता है। निगम अधिकारियों ने शिकायत के बाद मौका मुआयना किया था तो कई गुमटियां अवैध रूप से लगी पाईं। 15 गुमटियों को हटाने की कार्रवाई के लिए कल निगम का रिमूवल अमला क्षेत्र में पहुंचा था।
वहां सेंट्रल कोतवाली से पुलिस बल को लेकर अफसरों से चर्चा हो चुकी थी, लेकिन ऐनवक्त पर पुलिस बल नहीं मिला और कई घंटे इंतजार के बाद कार्रवाई नहीं हो सकी। रानीपुरा, सियागंज के व्यावसायिक इलाकों में दुकानों के लिए कई लोग अवैध रूप से गुमटियां लगा रहे हैं। कुछ जगह प्याऊ के आसपास तो कुछ जगह सुविधाघरों के आसपास भी गुमटियां लगा दी गई हैं। निगम अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में अब पुलिस के आला अधिकारियों से चर्चा कर वहां कार्रवाई की तैयारी की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved