उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

कांग्रेस के धरने में गूंजा महाकाल लोक में हुआ भ्रष्टाचार

  • नेता प्रतिपक्ष गोविंदसिंह ने कहा, भ्रष्टाचार को रोकने के लिए शिवराज को हटाना होगा
  • उच्च शिक्षा मंत्री ने अपने घर वालों की जमीन सिंहस्थ क्षेत्र से मुक्त करा ली

उज्जैन। शनिवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह उज्जैन आए तथा उन्होंने महाकाल दर्शन कर यहाँ खंडित हुई प्रतिमाओं को देखा तथा छत्रीचौक पर पहुँचकर कांग्रेस के धरने को सम्बोधित किया। प्रतिपक्ष नेता श्री सिंह ने कहा कि जिस गंगोत्री से गंगा निकलती है और पूरे देश में बहती है, अगर गंगोत्री से ही गंगा गंदी होगी तो नीचे सुधारना बड़ा मुश्किल होगा। वैसे ही मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार की गंगा एक श्यामला हिल्स शिवराज सिंह के बंगले से निकली है जो नीचे तक फैली हुई है और अब इसको सुधारना बड़ा ही मुश्किल है और शिवराज को बदल कर ही उसको सुधारा जा सकता है। धरने के साथ ही हुई आमसभा में आपने भाजपा सरकार को महाकाल लोक, सिंहस्थ भूमि और मास्टर प्लान सहित अन्य मुद्दों पर घेरा।



मास्टर प्लान को लेकर गोविंद सिंह ने कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री ने अपने घरवालों की जमीन मुक्त कराली लेकिन गरीब लोगों के मकानों को टूटने से बचाने की कोई योजना नहीं लाए। जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल पटेल ने बताया कि कमलनाथ के निर्देश पर पूरे मध्यप्रदेश में महाकाल लोक में हुए भ्रष्टाचार, प्रदेश में हो रही अघोषित कटौती और सचिवालय में लगी आग सहित अन्य जनहितैषी मुद्दे को लेकर धरना दिया गया। शहीद पार्क पर आयोजित इस विशाल धरने में विधायक महेश परमार, रामलाल मालवीय, मुरली मोरवाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल पटेल, कांग्रेस नेता विवेक यादव ने संबोधित किया। कार्यक्रम के पश्चात प्रेस वार्ता भी ली गई जिसमें भाजपा राज में पनपे भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए बताया कि महंगाई ने आम आदमी को किस तरह हलाकान कर रखा है। महाकाल दर्शन करने के बाद महाकाल लोक का निरीक्षण किया और उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने जो जमीन अपने नाम से खरीद कर मुक्त कराई वहां भी जाकर निरीक्षण किया।

Share:

Next Post

टाइमर लगाया जाकर मार्ग चौड़ीकरण के कार्यों की मॉनिटरिंग की जाए

Sun Jun 25 , 2023
केडी गेट से इमली तिराहा गौतम मार्ग चौड़ीकरण का अगस्त में होगा लोकार्पण उज्जैन। केडी गेट से इमली तिराहा गौतम मार्ग चौड़ीकरण कार्य के दौरान संबंधित ठेकेदार फील्ड पर टाइमर लगा कर कार्य को करेंगे साथ ही अगस्त तक चौड़ीकरण के कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। शनिवार को मार्ग चौड़ीकरण के कार्यों की समीक्षा बैठक […]