आचंलिक

मुख्यमंत्री का बासौदा में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा

  • व्यवस्थाओं में कहीं चूक ना हो- संभागायुक्त श्री मालसिंह भयडिय़ा

विदिशा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा जिले के बासौदा में 28 जून को आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए किए जा रहे प्रबंधों का स्थानीय विधायक श्रीमती लीना जैन, भोपाल संभागायुक्त श्री मालसिंह भयडिया, पुलिस महानिरीक्षक भोपाल श्री अभय सिंह के अलावा कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने संयुक्त रूप से जायजा लिया। बासौदा की नवीन कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित होने वाले लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल होने वाले हितग्राहियों, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की सुविधाओं को ध्यानगत रखते हुए क्रियान्वित किए जा रहे प्रबंधों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के संदर्भ में आवश्यक मार्गदर्शन देते हुए निर्देशों का समय पूर्व क्रियान्वयन कराया जाना सुनिश्चित हो।
भ्रमण निरीक्षण के दौरान मुख्यत: सभास्थल पर मंच, लोकार्पण शिलान्यास पट्टिका ग्रीन रूम के अलावा आने वाले हितग्राहियों, गणमान्य जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों को बैठने के लिए किए जा रहे प्रबंधों के अलावा आवश्यक सुरक्षा व्यवस्थाओं के तहत किए जा रहे प्रबंधों तथा वाहनों के लिए चिन्हित पार्किंग स्थलों का अवलोकन कर जायजा लिया गया है और पार्किंग व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।



भोपाल संभागायुक्त श्री मालसिंह भयडिया, पुलिस महानिरीक्षक भोपाल श्री अभय सिंह के द्वारा सभा स्थल के समीप बनाए गए हेलीपैड की व्यवस्थाओं का स्थलीय जायजा लिया साथ ही उन्होंने कार्यक्रम स्थल के समीप बस पार्किंग, दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहनों की पार्किंग हेतु क्या-क्या प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं की जानकारी प्राप्त कर अतिरिक्त व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए। संभागायुक्त श्री भयडिया ने निर्देश दिए कि आयोजित कार्यक्रम के लिए की जा रही व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की चूक ना हो का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न जगहों पर पेयजल के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। पुलिस महानिरीक्षक भोपाल श्री सिंह ने सुरक्षा व्यवस्थाओं व वाहनों की पार्किंग हेतु किए गए प्रबंधों का अवलोकन कर कहा कि कार्यक्रम के दौरान वाहन पार्किंग में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े का ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के दौरान बासौदा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि यादव समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा बासौदा एसडीएम श्री विजय राय विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी साथ मौजूद रहे।
फोटो-10

Share:

Next Post

कांग्रेस के धरने में गूंजा महाकाल लोक में हुआ भ्रष्टाचार

Sun Jun 25 , 2023
नेता प्रतिपक्ष गोविंदसिंह ने कहा, भ्रष्टाचार को रोकने के लिए शिवराज को हटाना होगा उच्च शिक्षा मंत्री ने अपने घर वालों की जमीन सिंहस्थ क्षेत्र से मुक्त करा ली उज्जैन। शनिवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह उज्जैन आए तथा उन्होंने महाकाल दर्शन कर यहाँ खंडित हुई प्रतिमाओं को देखा तथा छत्रीचौक पर पहुँचकर […]