क्राइम देश

पार्षद मां के बेटों की लाश कोसी नदी में मिली

बिहार। सुपौल (Supaul) में डबल मर्डर (double murder) का मामला सामने आया है।इससे इलाके में दहशत फैल गई है। वारदात जिले के मधेपुरा (madhepura) वार्ड-8 की पार्षद के बेटों के साथ हुई है। पार्षद माला देवी के बेटे ससुराल (In law’s house) गए थे, लेकिन अगले दिन दोनों की लाश कोसी नदी में मिली। हालांकि कुछ लोग इसे राजनीतिक हत्या से जोड़कर देख रहे हैं, लेकिन पार्षद मां माला देवी का कहना है कि पुलिस (police)  सही तरीके से जांच करे, तो हत्या (the killing) का खुलासा हो सकता है।


मधेपुरा के वार्ड नंबर आठ की पार्षद माला देवी के बड़े बेटे मिट्ठू की ससुराल सुपौल के डुमरिया में थी। मिठ्ठू अपने भाई के साथ देर रात मधेपुरा (madhepura) से अपनी ससुराल के लिए निकला था। पूरी रात दोनों भाइयों की फोन पर अपने परिवारवालों से बातचीत हुई। लेकिन बुधवार की सुबह पार्षद मां को कुछ लोगों ने खबर दी कि दो युवकों की लाश कोसी नदी में तैर रही है। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने घटनास्थल से एक व्हाइट रंग की बाइक भी बरामद की है. माला देवी का कहना है कि उसका बेटा कल अपने डेढ़ माह के बेटे के लिए कपड़ा देने ससुराल गया था। शाम हो जाने के बाद उसने आने से मना कर दिया।बेटे को देखने की ललक में वह अपने भाई को भी साथ लेकर गया था। लेकिन उन्हें क्या पता था कि वो अब अपनी मां से नहीं मिल पाएंगे। डीएसपी इंद्र प्रकाश ने बताया कि मामले की जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि आखिर इस हत्याकांड के पीछे कौन है। फिलहाल पुलिस (police) इसे संदेहास्पद मौत मानकर चल रही है।पुलिस ने जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया है, ताकि मामले का जल्द से जल्द खुलासा हो सके।

Share:

Next Post

मप्रः कोई नए सख्त प्रतिबंध नहीं, विभिन्न आयोजन में उपस्थिति की सीमा निर्धारित

Thu Jan 6 , 2022
– मुख्यमंत्री ने की कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा, कहा-मॉस्क का उपयोग करें, अन्य सावधानियाँ भी अपनाएँ भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि विश्व में कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन (Corona’s new form Omicron) का संक्रमण देखने को मिल रहा है। भारतीय राज्यों में भी संक्रमण बढ़ […]