व्‍यापार

देश का कोयला आयात जुलाई में घटकर 1.11 करोड़ टन

नई दिल्ली। जुलाई 2020 में देश का कोयला आयात घटकर 1.11 करोड़ टन रह गया है, जो गत वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 43.2 प्रतिशत कम है। जुलाई, 2019 में कोयले का आयात 1.96 करोड़ टन रहा था। एमजंक्शन सर्विसेज ने यह जानकारी दी है।

एमजंक्शन की रिपोर्ट के अनुसार जुलाई, 2020 मे कोयले का आयात 1.11 करोड़ टन (अस्थायी) रहा। जुलाई, 2019 में कोयले ओर कोक का आयात 1.96 करोड़ टन रहा था। चालू वित्त वर्ष के पहले चार माह अप्रैल-जुलाई, 2020 के दौरान कुल कोयला आयात 5.72 करोड़ टन रहा। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के आंकड़े 8.91 करोड़ टन से 35.76 प्रतिशत कम है।

एमजंक्शन के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विनय वर्मा ने कोयला आयात के मौजूदा रुख पर कहा कोयला खानों, संयंत्रों तथा बंदरगाहों पर कोयले के भारी भंडार की वजह से आयात मांग कमजोर है। बाजार भागीदार वेट एंड वाच (‘देखो और इंतजार करो)’ की नीति अपना रहे हैं। निकट भविष्य में हमें आयात की मात्रा में कोई बड़ा बदलाव आने की संभावना नहीं दिखती।

विनय वर्मा ने कहा कि अप्रैल-जुलाई, 2020 के दौरान गैर-कोकिंग कोयले का आयात घटकर 3.88 करोड़ टन पर आ गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 6.09 करोड़ टन रहा था। इसी तरह कोकिंग कोयले का आयात घटकर 1.06 करोड़ टन रहा गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1.77 करोड़ टन रहा था।

उल्लेखनीय है कि एमजंक्शन टाटा स्टील और भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) का संयुक्त उद्यम है। यह एक व्यवसाय से व्यवसाय ई-कॉमर्स कंपनी है, जो कोयला और इस्पात पर शोध रिपोर्ट प्रकाशित करती है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

सज्जन सिंह ने विधायक लक्ष्मण सिंह को कहा कलयुग का भाई

Sun Aug 9 , 2020
भोपाल। कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह के दिग्विजय सिंह पर दिए बयान पर बोले पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि भगवान राम और लक्ष्मण त्रेता युग मे पैदा हुए थे। कलयुग में इस तरह के लोग भी पैदा हो रहे हैं, जो अपने पुरखों और वरिष्ठों पर सवाल खड़े कर रहे हैं। उन्होंने […]