देश राजनीति

देश में कम होने पर विदेश से भी बेज्जती करवा लेते हैं राहुल गांधी : गिरिराज सिंह

बेगूसराय। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा लिखे गए किताब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नर्वस तथा अपरिपक्व कहे जाने पर गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर एक बार फिर हमला किया है।

गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को कहा है कि राहुल गांधी विदेशों में भी अपनी बेज्जती करवा लेते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की जैसे ही देश में बेज्जती कम होने लगती है, विदेश से बेइज्जती करवा लेते हैं। बताया जा रहा है कि बराक ओबामा की नई किताब ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ इन दिनों काफी चर्चा में है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने ओबामा ने अपनी नई किताब में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी का जिक्र किया है।

राहुल गांधी का जिक्र करते हुए बराक ओबामा ने ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ में लिखा है कि राहुल गांधी एक नर्वस और अपरिपक्व व्यक्ति हैं। जैसे कि एक छात्र हो, जो अपना कोर्स वर्क (पाठ्यक्रम) पूरा कर अपने टीचर को प्रभावित करने के लिए उत्सुक हो, लेकिन उसमें विषय में महारत हासिल करने के लिए योग्यता या जुनून की गहरी कमी हो।

गिरिराज सिंह के ट्वीट करते ही पांच हजार से अधिक लोगों ने री-ट्वीट, लाइक और कमेंट किया है। एक यूजर ने कहा है कि कमाल करते हैं मंत्री जी, अगला क्या सिर्फ आपके भरोसे रहे बेइज्जती करवाने के लिए। आत्मनिर्भर हो रहा है, प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर अभियान का हिस्सा बन रहा है तो आपको जलन हो रही है, इतने असहिष्णु मत बनिए। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

पंजाब में किसान आंदोलन के चलते मालवा निरस्त करना पड़ी, 6 ट्रेनें अंबाला में रोकी

Fri Nov 13 , 2020
आज इन्दौर से नहीं चलेगी मालवा एक्सप्रेस इन्दौर। पंजाब में किसान आंदोलन के चलते आज इन्दौर से चलने वाली मालवा एक्सप्रेस को फिर से निरस्त कर दिया गया है। यह टे्रन 15 नवम्बर को वैष्णोदेवी से भी नहीं चलेगी। इसके साथ ही 6 प्रमुख ट्रेनों को अंबाला में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। 9 नवम्बर से […]