देश

नागपुर मे बनी देश की पहली एलएनजी बस, ईंधन की बचत कर प्रदूषण को करेगी कम

नागपुर । प्रदूषण मुक्त भारत अभियान (pollution free india campaign) के तहत नागपुर (Nagpur) में भारत की पहली तरल प्राकृतिक गैस (LNG) पर चलने वाली बस (bus) का निर्माण किया गया है। जल्द ही भंडारा जिले के मसाला मे बायो एलएनजी प्लांट तथा नागपुर और रायपुर में एलएनजी स्टेशनों पर बायो-एलएनजी संयंत्र (Bio-LNG Plant) स्थापित किए जाएंगे।

इस बारे में जानकारी साझा करते हुए मानस एग्रो के डायरेक्टर समय बनसोड ने बताया कि तरलीकृत प्राकृतिक गैस से चलने वाली भारत की पहली एलएनजी बस नागपुर में बनाई गई है। महिंद्रा कंपनी कि यह बस मूल रूप से डीजल पर चलती थी। हालांकि, गो बस ने लगभग 11 लाख रुपये की लागत से डीजल से चलने वाली बस को एलएनजी से चलने वाली बस में बदल दिया है। यह बस फिलहाल नागपुर में चल रहे एग्रो विजन कृषि प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र है।


विशेष रूप से इस कृषि प्रदर्शनी में मानस एग्रो और लाइफिनिटी बायो-एनर्जी के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिसके तहत भंडारा जिले के मसाला में बायो-एलएनजी संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा महाराष्ट्र के नागपुर और छत्तीसगढ़ के रायपुर में एलएनजी स्टेशनों पर बायो-एलएनजी संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। नतीजतन मध्य भारत में एलएनजी ईंधन की उपलब्धता अब तेजी से बढ़ेगी। बतौर समय बनसोड भविष्य में विदर्भ में डीजल की जगह एलएनजी जैसे जैव ईंधन पर ट्रकों और बसों के संचालन से ईंधन की बचत कर प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी।

Share:

Next Post

कोर्ट ने टैक्स चोरी मामले में इत्र कारोबारी पीयूष जैन को भेजा जेल, 14 दिन हिरासत में रहेंगे

Mon Dec 27 , 2021
कानपुर।  कानपुर (Kanpur) के इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Perfume businessman Piyush Jain)  को 14 दिन की न्यायिक हिरासत (custody) में भेज दिया गया है। जैन को कानपुर (Kanpur) महानगर की मैजिस्ट्रेट कॉर्पोरेशन (Metropolitan Magistrate Corporation)  की कोर्ट ने हिरासत में भेजा है। मामले में तकरीबन 31 करोड़ 50 लाख की चोरी पकड़ में आई है। […]