देश राजनीति

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को एक बार फिर लगा बड़ा झटका, कई नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कांग्रेस (Congress) को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रभुनाथ बैठा (Senior Congress leader Prabhunath Baitha) और पार्षद राजा बंजारे (Councilor Raja Banjare) समेत कांग्रेस 50 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है। बीते दिन मंगलवार को दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के अहिवारा विधानसभा में आयोजित चुनावी सभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रभुनाथ बैठा और राजा बंजारे समेत सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने धर्मांतरण को लेकर काफी बड़ा बयान दिया है।

धर्मांतरण के मुद्दे पर बात करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि पिछले 5 सालों में कांग्रेस की सरकार में खूब धर्मांतरण हुआ। कांग्रेस सरकार ने इस धर्मांतरण का खूब संरक्षण भी दिया। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति पूरे होश में स्वतंत्रता के साथ धर्मांतरण करना है तो वह सही है। जैसा आज कल हो रहा है कि लोगों को सेवा के नाम पर, शिक्षा के नाम और लोगों की गरीबी का लाभ उठाकर उन्हें गलतफहमी में डालकर धर्मांतरण करवाना ठीक बात नहीं है।


इसके साथ ही सीएम विष्णुदेव साय ने बस्तर, महासमुंद, राजनांदगांव और कांकेर लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी को लेकर बहुत अच्छा माहौल है। छत्तीसगढ़ ही नहीं, पूरे देश की जनता भाजपा के साथ है। प्रदेश में पहले और दूसरे चरण के लिए मतदान पूरा हो गया है। चुनाव के बाद इन क्षेत्रों से जो फीडबैक सामने आ रहे हैं, उसके देखते हुए बस्तर, महासमुंद, राजनांदगांव और कांकेर लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत तय दिख रही है।

Share:

Next Post

इंदौर में कल लगेगा बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार, 1 लाख से अधिक भक्तों के आने की उम्मीद

Wed May 1 , 2024
इंदौर। इंदौर (Indore) के हीरानगर में चल रही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) बागेश्वर धाम की कथा (Story of Bageshwar Dham) में रोज हजारों लोग आ रहे हैं। कल गुरुवार को तो यहां पर दिव्य दरबार (divine court) लगेगा जिसमें बाबा पर्ची निकालकर लोगों की परेशानियों के हल बताएंगे। कल यहां पर इंदौर और […]