नई दिल्ली: BYD Sealion 7 SUV भारत में चीनी वाहन निर्माता की लेटेस्ट इलेक्ट्रिक पेशकश है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को दो वेरिएंट्स – प्रीमियम और परफॉर्मेंस – में पेश किया जा रहा है, जिनकी कीमत क्रमशः 48.90 लाख रुपये और 54.90 लाख रुपये है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं. देशभर में ईवी की डिलीवरी 7 मार्च 2025 से शुरू होगी.लॉन्च इवेंट में, कार निर्माता ने खुलासा किया कि उसे अब तक सीलियन 7 के लिए 1,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं. ऑफिशियल बुकिंग जनवरी में 2025 भारत मोबिलिटी शो में इस कार के डेब्यू के साथ शुरू हुई, जिसकी बुकिंग राशि 70,000 रुपये थी. कंपनी ने एक खास अर्ली बर्ड ऑफर की भी घोषणा की थी.
BYD के नए ई-प्लेटफ़ॉर्म 3.0 पर आधारित, सीलियन 7 82.5kWh बैटरी पैक के साथ आता है. सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर और RWD सेटअप वाला प्रीमियम वेरिएंट अधिकतम 308bhp की पावर और 380Nm का टॉर्क देता है. यह 567 किमी की दावा की गई रेंज का वादा करता है. परफॉर्मेंस ट्रिम में प्रत्येक एक्सल पर एक मोटर और AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) सिस्टम है. यह वेरिएंट 523bhp की अधिकतम पावर और 690Nm का टॉर्क पैदा करता है. सीलियन 7 परफॉर्मेंस वैरिएंट एक बार चार्ज करने पर 542 किमी की दावा की गई रेंज देता है. यह महज 4.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.
नई BYD इलेक्ट्रिक एसयूवी में 15.6 इंच रोटेटेबल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ स्पोर्टी ऑल-ब्लैक केबिन थीम है. नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री, 4-वे लंबर सपोर्ट के साथ 8-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 6-वे पावर एडजस्टेबल पैसेंजर सीट, वेंटिलेटेड सीट्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक पैनोरमिक ग्लास रूफ और 12-स्पीकर ऑडियो सिस्टम इसके प्रीमियम एक्सपीरिएंस और अपील को और अधिक बढ़ाते हैं.
BYD Sealion 7 भारत की पहली कार है जिसमें 11 एयरबैग दिए गए हैं. EV लेवल 2 ADAS सुइट के साथ आता है, जिसमें स्वचालित आपातकालीन ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और बहुत कुछ जैसी सुविधाएँ शामिल हैं. सुरक्षा किट में 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड कंट्रोल, फ्रंट पैसेंजर और रियर सीटों में आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट और अन्य उन्नत सुविधाएं शामिल हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved