ज़रा हटके देश

देश का ऐसा पहला गुरुद्वारा जो बना है लकड़ी से और नाता जुड़ा फिनलैंड से

पंजाब (Punjab)। पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंडित गुरुद्वारा श्री हरमंदिर साहिब (Gold plated Gurudwara Sri Harmandir Sahib) देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। अपने अलौकिक रूप की वजह से इसकी अलग पहचान है। अब फाजिल्का (Fazilka) की पुलिस लाइन में नवनिर्मित गुरुद्वारा साहिब भी अपने अनोखे रूप की वजह से चर्चा में है। यह पूरी तरह लकड़ी से निर्मित है। देश में यह अपनी तरह का पहला गुरुद्वारा साहिब है।

करीब एक माह पहले ही यहां श्री गुरुग्रंथ साहिब जी का प्रकाश हुआ है। इसके बाद यह आस्था व आकर्षक का केंद्र बना हुआ है। यहां माथा टेकने वाली संगत की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसमें फिनलैंड से मंगवाई गई पाइन (चीड़) की लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है। इसके निर्माण पर करीब 50 लाख रुपये की लागत आई है। 80×160 फुट जगह में तैयार हुए इस गुरुद्वारा साहिब को बहुत खूबसूरत तरीके से सजाया गया है।



वहीं इस संबंध में एसएसपी दफ्तर के रीडर दौलत राम ने बताया कि पूर्व एसएसपी भूपिंदर सिंह की जब यहां पोस्टिंग हुई तो स्टाफ ने उन्हें पुलिस लाइन में गुरुद्वारा साहिब न होने की बात कही। इस पर उन्होंने लुधियाना के अपने जानकारों के साथ बातचीत की और गुरुद्वारा साहिब बनवाने का काम शुरू किया। भूपिंदर सिंह कुछ अलग करना चाहते थे, जिससे यह गुरुद्वारा साहिब आकर्षण का केंद्र बने। इसके निर्माण के लिए उन्होंने सहयोगी कर्मचारियों, विदेश में रह रहे अपने मित्रों, स्थानीय लोगों के सहयोग से राशि जुटाई। इसका निर्माण लुधियाना की कंपनी वुड मास्टर प्राइवेट लिमिटेड के कारीगरों ने किया। इसके बनने में चार माह का समय लगा। इसे हर तरह से सुरक्षित बनाया गया है। कंपनी का कहना है कि 50 वर्ष तक इसके स्वरूप को कोई नुकसान नहीं होगा। भूपिंदर सिंह का कहना है कि भले ही उनकी पोस्टिंग अब अन्य जिले में हो गई है लेकिन इस गुरुद्वारा साहिब के जरिये उनकी याद हमेशा फाजिल्का के साथ जुड़ी रहेगी।

रीडर दौलत राम ने बताया कि श्री गुरुग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से जिले के पुलिस अधिकारी व जवान नगर कीर्तन के रूप में पांच प्यारों की अगुवाई में पुलिस लाइन लेकर पहुंचे। यहां पंजाब पुलिस के बैंड ने नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया। रास्ते में स्थानीय बार एसोसिएशन के वकीलों ने लाइन में खड़े होकर पुष्पों की वर्षा की।

पुलिस लाइन पहुंचने पर डीएसपी सुबेग सिंह की अगुवाई में श्री गुरुग्रंथ साहिब जी को सम्मान भेंट किया गया। सैंकड़ों की संख्या में पहुंची संगत वाहेगुरु का जप करती हुई गुरुद्वारा साहिब में पहुंची, जहां भाई हरसिमरनजीत सिंह ने अरदास के बाद श्री गुरुग्रंथ साहिब जी का प्रकाश किया। इसके बाद भाई मंगल सिंह के जत्थे ने गुरबाणी की अमृत वर्षा की।

गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने रोजाना सैकड़ों की संख्या में संगत आ रही है। रोजाना सुबह साढ़े पांच बजे गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरुग्रंथ साहिब जी का प्रकाश किया जाता है और शाम आठ बजे विश्राम दिया जाता है। यहां सुखमनी साहिब का पाठ और रागी जत्थे द्वारा कीर्तन किया जाता है। गुरुद्वारा गुरु श्री सिंह सभा के मुख्य सेवादार भाई दविंदरपाल सिंह ने कहा कि पुलिस लाइन में सरबत के भले के लिए स्थापित गुरुद्वारा साहिब से युवा वर्ग को सिख इतिहास से जोड़ने का अच्छा प्रयास है।

Share:

Next Post

दिमाग को तेजी से बूढ़ा कर रही इंसान की ये बुरी आदते, आज ही बना लें दूरी, वरना....

Mon Mar 13 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । अगर आप चाहते हैं कि आपका शरीर सही ढंग से काम करे तो इसके लिए मस्तिष्क का स्वस्थ रहना काफी जरूरी माना जाता है. हमारे पूरे शरीर में मस्तिष्क (Brain) एक अहम भूमिका निभाता है. लेकिन जिस प्रकार इंसान का शरीर बूढ़ा होता है उसी तरह समय के साथ दिमाग […]