बड़ी खबर

काशी में बनेगा देश का पहला पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे, PM मोदी आज रखेंगे आधारशिला

काशी (Kashi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज बनारस के दौरे (Banaras Tours) पर जाएंगे और वहां पर कुल 1780 करोड़ रुपये की परियोजनाओं (projects worth Rs 1780 crore) की सौगात जनपद वासियों को सौपेंगे। इस दौरान पीएम मोदी देश के पहले सार्वजनिक परिवहन रोपवे (Country’s first public transport ropeway) की आधारशिला रखेंगे। पीएम वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन (Varanasi Cantt Railway Station) पर इसका शिलान्यास करेंगे, जिसकी तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है।

रोपवे बनने के बाद काशी विश्वनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं की राह आसान हो जाएगी. रेलवे स्टेशन पहुंचने पर पर्यटक कुछ ही मिनटों में गोदौलिया पहुंच जाएंगे और फिर बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए आगे बढ़ेंगे।


कहां से कहां तक बनेगा रोप-वे
पहले चरण में रोपवे कैंट रेलवे स्टेशन से शुरू होकर गोदौलिया चौराहे को जोड़ेगा. इस दौरान रोपवे कुल पांच स्टेशनों- कैंट रेलवे स्टेशन, विद्यापीठ स्टेशन, रथ यात्रा, गिरघर और गोदौलिया स्टेशन से होते हुए 4.5 किमी की दूरी तय करेगा. रोपवे के चालू हो जाने के बाद एक से डेढ़ घंटे का समय घटकर 16 मिनट हो जाएगा।

साथ ही रोपवे कार में 11 लोगों के बैठने की सुविधा होगी. 555 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. प्रथम चरण के लिए 31 करोड़ रुपए की राशि जारी की जा चुकी है।

पैक हाउस का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
आज के ही दौरे पर पीएम मोदी पूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को एक नया इंटीग्रेटेड पैक हाउस गिफ्ट में देंगे. यह राज्य में तीसरी ऐसी सुविधा होगी, जिसका उपयोग सब्जियों और फलों के भंडारण और पैकेजिंग के लिए और क्षेत्र से कृषि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा. पैक हाउस करखियांव में 4,461 वर्ग फुट क्षेत्र में 15.78 करोड़ रुपये में बनाया गया था।

यह जापान, ऑस्ट्रेलिया, कोरिया और यूरोप में बनारसी लंगड़ा आम, फूलगोभी, हरी मिर्च और टमाटर की आपूर्ति बढ़ाने के उद्देश्य से अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है, जो पूर्वी यूपी में बहुतायत में उगाए जाते हैं।

Share:

Next Post

'मन की बात' के संदेश उर्दू में.., BJP ने बनाया UP में मुस्लिमों को साधने का मेगा प्लान

Fri Mar 24 , 2023
लखनऊ (Lucknow)। हिंदी पट्टी (Hindi Patti) और हिंदुत्व वाली पार्टी (Hindutva party) के रूप में पहचान बनाने वाली बीजेपी (BJP) अब यूपी (UP) में अपनी राजनीति बदलना चाहती है. इस नए दौर की बीजेपी (New era BJP) को हिंदुत्व पर तो फोकस करना है, लेकिन मुस्लिम का वोट (muslim vote) भी चाहिए. पहले जिस समुदाय […]