देश व्‍यापार

देश का पहला क्वांटम कंप्यूटिंग आधारित दूरसंचार नेटवर्क का परिचालन शुरू: वैष्णव

नई दिल्ली (New Delhi)। देश का पहला क्वांटम कंप्यूटिंग आधारित दूरसंचार नेटवर्क (Country’s first quantum computing based telecom network) का परिचालन शुरू हो चुका है। राजधानी दिल्ली के सीजीओ कॉम्लेक्स एनआईसी ऑफिस (CGO Complex NIC Office) के लिए यह सर्विस शुरू की गई है। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी।

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ने सोमवार को बताया कि देश में ‘क्वांटम कंप्यूटिंग’ आधारित पहला दूरसंचार नेटवर्क लिंक शुरू हो चुका है। वैष्णव पहले ‘अंतरराष्ट्रीय क्वांटम एनक्वेल’ को संबोधित करते हुए यह बात कही। अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में संचार भवन और सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) के बीच क्वांटम कम्युनिकेशन लिंक की शुरुआत हो गई है।


वैष्णव ने इस अवसर पर एथिकल हैकर्स को इस सिस्टम में सेंध लगाने पर 10 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि हम हैकाथन भी शुरू कर रहे हैं, जो भी इस प्रणाली को तोड़ सकेगा, उसे हर बार सेंध लगाने पर 10 लाख रुपये का पुरस्कार भी दिया जाएगा। इस प्रणाली को सी-डॉट द्वारा विकसित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि क्वांटम कंप्यूटिंग सुरक्षा दूरसंचार प्रौद्योगिकी की नई सीमा है। इसके लिए पहला अंतरराष्ट्रीय क्वांटम कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव राजधानी नई दिल्ली में शुरू हुआ, जो दो दिनों तक चलेगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

एसएंडपी ने 2023-24 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 6 फीसदी पर रखा बरकरार

Tue Mar 28 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। साख निर्धारण करने वाली वैश्विक रेटिंग एजेंसी (Global rating agency) एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स (S&P Global Ratings) ने एक अप्रैल से शुरू हो रहे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर (India’s economic growth rate) के अपने अनुमान को छह फीसदी पर बरकरार (remained at 6 per cent) रखा […]