व्‍यापार

देशभर में अगस्त के पहले पखवाड़े में बिजली की मांग में 5.65 प्रतिशत की गिरावट

नई दिल्ली। देशभर में अगस्त 2020 के प्रथम पखवाड़े (1-15 अगस्त) में बिजली की मांग 5.65 प्रतिशत घटकर 167.49 गीगावॉट रही है। गत वर्ष की समान अवधि (2019 अगस्त 1-15 तारिख) में बिजली की अधिकतम मांग और आपूर्ति 177.52 गीगावॉट रही थी।

केंद्रीय बिजली मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अगस्त के पहले 15 दिन में बिजली की मांग में गिरावट जुलाई की तुलना में अधिक रही है। जुलाई में बिजली की मांग 2.61 प्रतिशत घटी थी। जुलाई में व्यस्त समय में बिजली की मांग 170.54 गीगावॉट रही, जो जुलाई, 2019 में 175.12 गीगावॉट रही थी।

उद्योग जगत के विशेषज्ञों का कहना है कि इस महीने से बिजली की मांग और खपत सामान्य स्तर पर पहुंच जाएगी। हालांकि, जबतक पूर्ण मासिक आंकड़ा उपलब्ध नहीं हो जाता है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार इस साल जून में व्यस्त समय की बिजली मांग 9.6 प्रतिशत घटकर 164.98 गीगावॉट रह गई, जो जून, 2019 में 182.45 गीगावॉट थी। इसी तरह मई में व्यस्त समय की पूरी की गई बिजली की मांग 8.9 प्रतिशत घटकर 166.22 गीगावॉट रही, जो पिछले साल समान महीने में 182.53 गीगावॉट थी। अप्रैल में व्यस्त समय की बिजली की मांग करीब 25 प्रतिशत घटकर 132.73 गीगावॉट रही, जो अप्रैल, 2019 में 176.81 गीगावॉट थी।

आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में बिजली की खपत में गिरावट कम होकर 3.6 प्रतिशत यानी 112.24 अरब यूनिट (बीयू) रही, जो पिछले साल के समान महीने में 116.48 अरब यूनिट थी। जून में बिजली की खपत 10.93 प्रतिशत घटकर 105.08 अरब यूनिट रही थी, जो जून, 2019 में 117.98 अरब यूनिट थी। इसी तरह मई में बिजली की खपत 14.86 प्रतिशत घटी। अप्रैल में बिजली की खपत में 23.21 प्रतिशत की बड़ी गिरावट आई थी।

उल्लेखनीय है कि सरकार ने 25 मार्च, 2020 को कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए राष्ट्रव्यापी बंद की घोषणा की थी। इससे वाणिज्यिक और औद्योगिक गतिविधियों के लिए बिजली की मांग में गिरावट आई थी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

जनता प्रदेश सरकार के दिन गिन रही, विश्वास खो दिया: शेखावत

Sun Aug 16 , 2020
जोधपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रदेश सरकार ने विधानसभा में तो विश्वास मत हासिल कर लिया है। मगर जनता का विश्वास खो दिया है। जनता इस सरकार के दिन गिन रही है जब ये गिरेगी। प्रदेश सरकार ने चुनाव के समय जो वादें किए उस पर पूरी तरह नाकाम रही […]