विदेश

फ्रांस में 3 अप्रैल से देशव्यापी लॉकडाउन, 3 सप्ताह तक बंद रहेंगे स्कूल

पेरिस। फ्रांस (France) में कोरोना की तीसरी लहर(Corona’s third wave) ने सरकार को देशव्यापी लॉकडाउन(Lockdown) लगाने को मजबूर कर दिया है। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (President Emmanuel Macron) ने देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) लगाने का आदेश दिया और कहा कि स्कूलों को तीन सप्ताह के लिए बंद कर दिया जाए ताकि कोविड-19 संक्रमण (Covid-19 Infection) की तीसरी लहर को पीछे धकेलने में मदद मिले, नहीं तो तीसरी लहर अस्पतालों पर भी भारी पड़ सकता है। इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि ‘अगर अभी हमने अभी ठोस कदम नहीं उठाया तो हम कोरोना पर नियंत्रण खो देंगे।’



इमैनुएल मैक्रों ने शनिवार से चार सप्ताह का देशव्यापी लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। टेलीविजन पर प्रसारित एक संदेश में उन्होंने कहा कि इस दौरान केवल जरूरी सामान की दुकानों को खुलने की इजाजत होगी और लोगों को दफ्तरों की बजाय घर से काम करना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरान सार्वजनिक सभाओं पर पूरी तरह रोक होगी। बिना उचित कारण के अपने घरों से 10 किलोमीटर से अधिक दूर जाने पर भी रोक होगी।
अगले सप्ताह से स्कूलों को भी तीन सप्ताह के लिए बंद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान पड़ने वाले इस्टर शुक्रवार के दिन लोगों को इजाजत होगी कि लॉकडाउन के दौरान जहां रहना चाहते हैं वहां जा सकते हैं। मैक्रों ने कहा कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन इस पर काबू पाना अभी मुश्किल नहीं है, ऐसे में लोगों को डरने की जरूरत नहीं है।
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के डैशबोर्ड के अनुसार, फ्रांस में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 46.46 लाख पहुंच चुका है जबकि यहां कोराना वायरस से अब तक 95,502 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में फिलहाल 5,000 लोग कोरना के कारण आईसीयू में भर्ती हैं। हाल के दिनों में यहां ब्रिटेन के नए वेरिंएट के कोरोना वायरस के कारण संक्रमण के मामलों में तेजी आई है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 31 मार्च को यहां एक दिन में संक्रमण के 29,575 मामले दर्ज किए गए। वहीं 28 मार्च को 41,682 और 29 मार्च को 37,014 मामले दर्ज किए गए थे।

Share:

Next Post

असम-बंगाल में दूसरे फेज की वोटिंग, ममता समेत इन कैंडिडेट्स की साख दांव पर

Thu Apr 1 , 2021
दिसपुर/कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal Assembly Election 2021) और असम (Assam Bengal Assembly Election 2021) में विधानसभा चुनाव के तहत गुरुवार को दूसरे चरण का मतदान जारी है। बंगाल की 30 और असम की 39 सीटों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक चलेगा। इस चरण में कुछ ऐसी सीटें […]