इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पीएससी की तैयारी करने आए ब्लैकमेलिंग में पकड़ाए प्रेमी युगल

  • इंस्टाग्राम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर करते थे वसली

इंदौर। इंस्टाग्राम पर युवतियों की फर्जी प्रोफाइल बनाकर वसूली करने वाले एक प्रेमी युगल और उनके साथियों को पुलिस ने कल गिरफ्तार किया। बताते हैं कि ये इंदौर में पीएससी की तैयारी करने आए थे क्राइम ब्रांच ने कल ऐसे गिरोह को पकड़ा, जो युवतियों के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों से चैटिंग करता और फिर उनको अश्लील वीडियो तक डालता था। बाद में जो लोग उनसे जुड़ते थे उनसे वसूली करते थे।

उन्होंने कई फर्जी प्रोफाइल बनाकर रखी थीं। गिरोह का प्रमुख आरोपी हिमांशु तिवारी है। वह कई बार लोगों को विश्वास दिलवाने के लिए प्रेमिका की भी मदद लेता था। पुलिस ने प्रेमिका को भी गिरफ्तार कर लिया। उसने रीवा से तीन साथियों को भी बुलाकर इस काम में लगा दिया था। उन सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताते हैं कि ये प्रेमी युगल रीवा से पीएससी की तैयारी करने इंदौर आया था।


यहां मौज-मस्ती के चक्कर में यह काम करना लगा। ये लोग जिस व्यक्ति से पैसा ले लेते थे उसके नंबर को ब्लॉक कर देते थे। एडीसीपी गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि इन लोगों ने कितने लोगों से ठगी की इसका पता लगाया जा रहा है। इनके बैंक खातों की जांच की जा रही है। इन लोगों का कहना है कि वे छह माह से यह काम कर रहे हैं और कई लोगों को शिकार बना चुके हैं। प्रमुख आरोपी ने स्कीम नंबर 136 में किराए का मकान ले रखा था तो प्रेमिका किसी होस्टल में रहती है।

Share:

Next Post

3 महीने देरी से परीक्षा, 2 दिन बाद आएगा टाइम टेबल

Wed Jun 8 , 2022
इंदौर। नई शिक्षा नीति के तहत पहली बार यूजी फस्र्ट ईयर की परीक्षा होना है। मार्च 2022 में होने वाली इस परीक्षा के लिए गाइड लाइन के अनुसार प्रश्न पत्र का प्रारूप तैयार करने में समय लगा तो अब पंचायत और नगर निगम चुनाव होने से फिर संशय की स्थिति बनी थी, लेकिन यूनिवर्सिटी की […]