इंदौर न्यूज़ (Indore News)

दर्शकों को रास नहीं आई ‘सम्राट पृथ्वीराज’

इंदौर। चार राज्यों में टैक्स फ्री होने के बावजूद दर्शकों को ‘सम्राट पृथ्वीराज’ रास नहीं आ रही है। रिलीज से पहले जरूर ग्रुप्स बुकिंग के लिए संपर्क कर रहे थे, लेकिन उन्होंने भी रिलीज के बाद रुचि नहीं दिखाई। सीआई में फिल्म अब तक कलेक्शन का दो करोड़ के आसपास भी नहीं पहुंचा है।

अक्षय कुमार की इस फिल्म को लेकर फिल्म वितरकों और सिनेमाघर मालिकों को काफी उम्मीद थी, लेकिन पांच दिन के सीआई के कलेक्शन देखकर जानकार इस फिल्म को फ्लॉप बता रहे हैं। पहले दिन फिल्म सीआई (सेंट्रल इंडिया) में केवल 50 लाख ही जुटा पाई थी। उसके बाद सिनेमाघरों में दर्शक पहुंचे ही नहीं। ‘सम्राट पृथ्वीराज’ यशराज बैनर की लगातार तीसरी फिल्म है, जो फ्लॉप रही है।


इससे पहले सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की ‘बंटी बबली 2’ और रणवीर सिंह की ‘जयेशभाई जोरदार’ भी दर्शकों ने नकार दी थी। जानकारों के मुताबिक, पिछले दिनों साउथ की आई फिल्मों ने जनता के फिल्मों के टेस्ट को बदल दिया है। साउथ की लगातार तीन फिल्में सुपरहिट रही हैं। लोग उन्हें देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

कई सिनेमाघर बदलेंगे फिल्म
यूं तो अगले हफ्ते कोई फिल्म नहीं है, इसलिए कई सिनेमाघर इसे चलने देंगे, लेकिन अधिकांश इसे निकालकर साउथ की दो फिल्मों को लगा सकते हैं। फिलहाल सीआई के 120 से ज्यादा मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में ‘सम्राट पृथ्वीराज’ चल रही है। सिनेमाघरों के पास साउथ की फिल्मों में ‘विक्रम’ और ‘मेजर’ ऑप्शन के रूप में मौजूद है।

Share:

Next Post

पीएससी की तैयारी करने आए ब्लैकमेलिंग में पकड़ाए प्रेमी युगल

Wed Jun 8 , 2022
इंस्टाग्राम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर करते थे वसली इंदौर। इंस्टाग्राम पर युवतियों की फर्जी प्रोफाइल बनाकर वसूली करने वाले एक प्रेमी युगल और उनके साथियों को पुलिस ने कल गिरफ्तार किया। बताते हैं कि ये इंदौर में पीएससी की तैयारी करने आए थे क्राइम ब्रांच ने कल ऐसे गिरोह को पकड़ा, जो युवतियों के नाम […]