इंदौर न्यूज़ (Indore News)

3 महीने देरी से परीक्षा, 2 दिन बाद आएगा टाइम टेबल

इंदौर। नई शिक्षा नीति के तहत पहली बार यूजी फस्र्ट ईयर की परीक्षा होना है। मार्च 2022 में होने वाली इस परीक्षा के लिए गाइड लाइन के अनुसार प्रश्न पत्र का प्रारूप तैयार करने में समय लगा तो अब पंचायत और नगर निगम चुनाव होने से फिर संशय की स्थिति बनी थी, लेकिन यूनिवर्सिटी की ओर से स्पष्ट कर दिया गया कि परीक्षा इसी महीने शुरू होगी और 2 दिन में टाइम टेबल पर घोषित कर देंगे।

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी से संबंधता रखने वाले कॉलेजों में यूजी फस्र्ट ईयर के तकरीबन 80,000 छात्र 3 महीने से परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। एक ओर जहां नया शैक्षणिक सत्र 1 जुलाई से शुरू होगा, इस दौरान इन छात्रों की परीक्षाएं जारी रहेंगी, जो परीक्षा मार्च में शुरू होना थी, वह जून के तीसरे सप्ताह बाद शुरू करने की कवायद परीक्षा विभाग द्वारा की जा रही है। परीक्षा विभाग की माने तो बीकॉम, बीबीए और बीसीए में छात्रों की संख्या कम है, इसलिए इनकी परीक्षाएं संभवत 21 जून से शुरू हो जाएंगी, वहीं चुनाव की तारीखों में परीक्षा नहीं ली जाए, ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है।


इसका ध्यान रखा जाएगा
परीक्षा में देरी होने का कारण नई शिक्षा नीति के लिए प्रश्न पत्र तैयार करने और विभागाध्यक्ष की एक राय बनाने में समय लगा है। छात्रों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, उसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। जल्द ही टाइम टेबल घोषित कर देंगे।
-डॉ अशेष तिवारी, परीक्षा नियंत्रक

Share:

Next Post

Apple Watch की तरह दिखने वाली Dizo की सस्ती स्मार्टवॉच लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Wed Jun 8 , 2022
नई दिल्ली: Realme TechLife ने अपनी नई स्मार्टवॉच Dizo Watch D को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टवॉच में कर्व्ड ग्लास डिजाइन दिया गया है. इससे ये Apple Watch की तरह दिखती है. लेटेस्ट Dizo स्मार्टवॉच में कई हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स और स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. Dizo Watch D की कीमत और […]