देश

कोर्ट ने कालीचरण महाराज को 1 दिन की पुलिस कस्टडी भेजा

मुंबई। भड़काऊ भाषण मामले ने पुणे पुलिस (Pune Police) ने कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) को गिरफ्तार (Arrested) कर बुधवार को अदालत के सामने पेश किया, जहां से उसे एक दिन की पुलिस कस्टडी (police custody) में भेजा गया है। महाराष्ट्र पुलिस आरोपी को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायपुर (Raipur) से लाई थी। मामला पुणे के नातूबाग में 19 दिसंबर 2021 को हुए एक कार्यक्रम का है। जिसमें कालीचरण महाराज के ऊपर भड़काऊ भाषण (speech) देने का आरोप लगा था। शहर के खड़क पुलिस स्टेशन(police station)  में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया था। कथित भड़काऊ भाषण के समय मिलिंद एकबोटे, रमाकांत एकबोटे, दीपक नागपुरे, मोहन शेटे (Ekbote, Ramakant Ekbote, Deepak Nagpure, Mohan Shete) और कैप्टन दिगेंद्र कुमार पर भी यही मामला दर्ज किया गया था।फिलहाल इन आरोपियों की तलाश जारी है।


7 दिन की कस्टडी मांगी थी

पुलिस ने कहा कि कालीचरण (Kalicharan) के साथ वाले लोगों को ढूंढना जरूरी है। साथ ही वॉइस सैंपल लेने हैं और अन्य लोगों के साथ कालीचरण ने समाज में अशांति फैलाने की कोशिश थी क्या? इन सब बातों की जांच करनी है, इसलिए पुलिस ने अदालत से आरोपी की 7 दिन की कस्टडी मांगी थी। सरकारी वकील और बचाव पक्ष के वकील के बीच हुई बहस के बाद अदालत ने आरोपी कालीचरण को 1 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है।

अदालत से बाहर भक्तों ने लगाए नारे

कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) के भक्त पूरे महाराष्ट्र में हैं। अपने गुरु की अदालत में पेशी होने की बात पता चलते ही वहां युवा भक्त बड़ी संख्या में पहुंच गए थे। हंगामे के मद्देनजर कड़ा पुलिस बंदोबस्त लगाया गया था, लेकिन फिर भी अदालत से कालीचरण के बाहर आते ही भक्तों ने नारे लगाने शुरू कर दिए।हालांकि, मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने इन भक्तों को जैसे-तैसे रोका, जिसके कारण भक्तों और पुलिस में बहस भी हुई।

 

 

 

 

 

Share:

Next Post

MP: फैक्ट्री से गैस लीक होने से मचा हड़कंप, पूरे शहर में अलर्ट जारी

Thu Jan 6 , 2022
उज्जैन। महाकाल (Mahakal) की नगरी उज्जैन (Ujjain) के नागदा में बुधवार शाम को फैक्ट्री (factory) से गैस रिसाव (gas leak) के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया।उज्जैन के नागदा स्थित ग्रेसिम फैक्ट्री (Grasim Factory at Nagda) में शाम को अचानक गैस रिसाव शुरू हो गया। हालांकि इसपर एक घंटे में काबू पा लिया गया, […]