विदेश

कोर्ट में ट्विटर-मस्क विवाद पर रोक, 28 अक्तूबर तक टेस्ला चीफ को पूरा करना होगा सौदा

वाशिंगटन। ट्विटर और एलन मस्क के बीच चल रहा विवाद अब थमने की कगार पर है। इस मामले में अमेरिकी डेलावेयर कोर्ट में चल रही कानूनी लड़ाई पर फिलहाल ब्रेक लग गया है। कोर्ट ने मस्क को 28 अक्तूबर शाम पांच बजे तक ट्विटर के साथ 44 अरब डॉलर के सौदे को पूरा करने का समय दिया है।

साथ ही डील पूरी होने के मकसद से मुकदमे पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी है। हालांकि, कोर्ट ने यह भी कहा है कि अगर, मस्क इस सौदे को पूरा नहीं करते हैं तो यह मुकदमा फिर से शुरू होगा और दूसरा पक्ष नवंबर, 2022 में मामले की सुनवाई के लिए फिर से तारीख हासिल कर सकता है।

मस्क के वकीलों ने की थी अपील
कोर्ट में मस्क के वकीलों ने मुकदमे पर रोक लगाने की गुहार लगाई थी। मस्क के वकीलों का तर्क था कि सौदा पूरा होने तक कोर्ट से मामला निलंबित कर दिया जाए, जिससे कि अधिग्रहण को पूरा करने के लिए लोन व अन्य कागजी कार्यवाई पूरी की जा सके। मस्क के वकीलों ने कोर्ट में कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि यह सौदा 28 अक्तूबर तक पूरा हो जाएगा।


मूल कीमत पर ही होगी खरीदी
बीते सोमवार को टेस्ला चीफ एलन मस्क ने संकेत दिए थे कि वह ट्विटर के साथ मूल सौदे पर ही आगे बढ़ना चाहते हैं। इसके बाद ट्विटर ने भी मस्क के ताजा खरीदी प्रस्ताव की पुष्टि की थी। ट्विटर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा था कि यह खरीदी 54.20 डॉलर प्रति शेयर के मान से होने वाली है। मस्क के ताजा अधिग्रहण प्रस्ताव का अर्थ है कि वे अपने पूर्व प्रस्ताव को वापस लेने के खिलाफ ट्विटर द्वारा छेड़ी कानूनी लड़ाई खत्म करना चाहते हैं।

मस्क ने रखी मुकदमा रोकने की शर्त
मस्क द्वारा अमेरिकी शेयर बाजार नियामक को दी गई जानकारी के बाद ट्विटर ने पुष्टि की कि उसे एलन मस्क का पत्र मिला है। इसमें उन्होंने 54.20 डॉलर प्रति शेयर के मान से ट्विटर को खरीदने की इच्छा प्रकट की है। मस्क ने पत्र में कुछ शर्तों का भी उल्लेख किया है। इनमें उनके खिलाफ कोर्ट में मुकदमे में कार्रवाई रोकने की शर्त शामिल है।

अप्रैल में ट्विटर के अधिग्रहण के लिए हुआ था करार
बता दें, मस्क ने इससे पहले अप्रैल में ट्विटर के अधिग्रहण का करार किया था, लेकिन जुलाई में वे इससे पीछे हट गए थे। उन्होंने ट्विटर पर आरोप लगाया था कि वह इस सोशल साइट के फर्जी खाताधारकों की सही संख्या नहीं बता रहा है। इसी आरोप के बाद उन्होंने करार खत्म करने का एकतरफा एलान कर दिया था। इसके बाद ट्विटर ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

Share:

Next Post

'क्यूबा मिसाइल संकट के बाद पहली बार परमाणु 'आर्मगेडन' का खतरा,' बाइडन ने दी चेतावनी

Fri Oct 7 , 2022
न्यूयॉर्क। अमेरिकी राष्ट्रपति ने रुस- यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच पहली बार परमाणु आर्मगेडन’ खतरे की चेतावनी दी है। उन्होंने एक भाषण के दौरान कहा कि, क्यूबा मिसाइल संकट के बाद से आर्मगेडन एक सबसे बड़ा जोखिम है। उन्होंने कहा कि वह यूक्रेन संघर्ष में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के “ऑफ-रैंप” को खोजने […]