विदेश

Covid-19 in China: हेनान की राजधानी में लॉकडाउन, सानया शहर में फंसे 80 हजार पर्यटक

बीजिंग। दक्षिणी चीन (Southern China) के हेनान प्रांत (Henan Province) में कोविड-19 (Covid-19 ) के 259 नए मामले सामने आने के बाद महामारी से जुड़ी पाबंदियों के चलते करीब 80,000 पर्यटक फंस गए हैं। उधर, प्रांतीय राजधानी में स्कूल की छुट्टियों के दौरान कोरोना संक्रमण (corona infection) बढ़ने पर सोमवार को निवासियों का 13 घंटों तक घरों से निकलना रोक दिया गया है। हैकोउ शहर (Haikou City) में सुबह सात से रात आठ बजे तक अस्थायी लॉकडाउन (temporary lockdown) और सानया शहर में शनिवार से ही बेमुद्दत लॉकडाउन लगा है।


तटीय शहर सानया में चीनी नागरिक और पर्यटक अपने-अपने होटलों में एक तरह से कैद हो गए हैं। सोमवार को हैनान के चार अन्य शहरों में भी लॉकडाउन लगाया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि रविवार को प्रांत में 470 से अधिक नए मामले आए, जिनमें से 245 मरीजों में संक्रमण के लक्षण नहीं देखे गए। चीन में एक दिन में कुल मिलाकर 760 से अधिक नए मामले आए हैं। सानया में करीब 80,000 पर्यटक फंसे हैं। उन्हें यहां से निकलने के लिए सात दिनों तक पांच पीसीआर जांच में संक्रमित न पाए जाने की रिपोर्ट दिखानी होगी।

हांगकांग : विदेशी यात्रियों के लिए पृथकवास अवधि घटाई
चीन के अर्धस्वायत्त शहर हांगकांग ने सोमवार को घोषणा की कि वह विदेश से आने वाले लोगों के लिए अनिवार्य रूप से होटल में पृथक रहने की अवधि घटाकर तीन दिन करेगा जबकि अभी उन्हें एक सप्ताह तक पृथक रहना होता है। नयी नीति शुक्रवार से लागू होगी। तीन दिन के पृथकवास के बाद चार दिन तक उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जाएगी और इस दौरान उनकी आवाजाही पर पाबंदी होगी।

Share:

Next Post

लालू और तेजस्वी के अलावा कोई भी पार्टी नेता कुछ कहे, वो उसकी अपनी राय : RJD

Tue Aug 9 , 2022
पटना। आरसीपी सिंह के इस्तीफे (RCP Singh’s resignation) के बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बीजेपी (BJP) से गठबंधन तोड़ने के कयासों के बीच राजद (RJD) ने पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद (Party supremo Lalu Prasad) और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (leader of opposition Tejashwi Yadav) के अलावा किसी अन्य व्यक्ति की राय को उनकी […]