इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर: क्राइम ब्रांच ने फर्जी महिला एसडीएम को किया गिरफ्तार

इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore crime branch) ने एक फर्जी एसडीएम (fake sdm) बनकर घूम रही महिला को गिरफ्तार किया है। एक कपड़ा व्यापारी की शिकायत (Complaint) के बाद उसे पकड़ा गया तो कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। उसके पास राज्यपाल का हस्ताक्षर किया हुआ एक आदेश भी मिला है। पुलिस पूछताछ कर रही है।

आरोपी महिला नीलम पाराशर (40) सागर की रहने वाली है। वह खुद को देपालपुर इलाके की एसडीएम बताती थी। बताया गया है कि आरोपी नीलम ने खिलाफ गौतमपुरा के एक कपड़ा व्यापारी ने शिकायत की थी। उसने बताया था कि नीलम पाराशर ने पहले तो कई महंगे-महंगे कपड़े लिए थे। जब बिल देने की बात की तो उसने केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने महिला को गिरफ्तार किया है।


बताया जा रहा है कि आरोपी महिला इंदौर में पहले पीएससी की तैयारी करने आई थी। पर उसका सिलेक्शन नहीं हो सका। इसके बाद वह फर्जी एसडीएम बनकर घूमने लगी। उसके पास कई विभागों के नियुक्ति पत्र भी मिले हैं। उसके पास राज्यपाल मंगूभाई पटेल के हस्ताक्षर वाला एक आदेश भी मिला है। पुलिस पत्र की हकीकत तलाश रही है।

पूछताछ में पता चला कि वह अब तक कई लोगों को ठगी का शिकार बना चुकी है। उसने महिला बाल विकास विभाग सहित कई विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर भी लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। उसके पास से कई विभागों की नियुक्ति पत्र भी बरामद हुए हैं। डीसीपी निमिष अग्रवाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Share:

Next Post

ब्रेकिंग: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ का निधन, 96 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Thu Sep 8 , 2022
लंदन। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ (Britain’s Queen Elizabeth) का 96 वर्ष की आयु में स्कॉटलैंड के बाल्मोरल महल (balmoral castle of scotland) में निधन हो गया। बकिंघम पैलेस, यूनाइटेड किंगडम (Buckingham Palace, United Kingdom) ने बताया कि आज दोपहर बाल्मोरल में रानी एलिजाबेथ (Queen Elizabeth)) का शांतिपूर्वक निधन हो गया। उनकी जगह प्रिसं चार्ल्स (prince […]