बड़ी खबर विदेश

ब्रेकिंग: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ का निधन, 96 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

लंदन। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ (Britain’s Queen Elizabeth) का 96 वर्ष की आयु में स्कॉटलैंड के बाल्मोरल महल (balmoral castle of scotland) में निधन हो गया। बकिंघम पैलेस, यूनाइटेड किंगडम (Buckingham Palace, United Kingdom) ने बताया कि आज दोपहर बाल्मोरल में रानी एलिजाबेथ (Queen Elizabeth)) का शांतिपूर्वक निधन हो गया। उनकी जगह प्रिसं चार्ल्स (prince charles) को राजा नियुक्त किया गया है।

पिछले साल अक्तूबर से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहीं
कुछ दिनों से महारानी एलिजाबेथ कहीं आने-जाने में असमर्थ थीं। इसलिए वे अपनी मुलाकातें लंदन के बकिंघम पैलेस की बजाय स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में कर रही थीं। महारानी एलिजाबेथ पिछले साल अक्तूबर से स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रही थीं।

अब ब्रिटिश सरकार क्‍या करेगी?
महारानी के निधन के बाद बकिंघम पैलेस के दरवाजे से शोक के कपड़े पहने एक सेवक नजर आएगा। वह गुलाबी बजरी और काली धारी के साथ एक नोटिस गेट पर लगाएगा। जब वह ऐसा करेगा तो महल की वेबसाइट एक शोक संदेश में बदल जाएगी। सिंगल पेज की वेबसाइट पर गहरे बैकग्राउंड के साथ वही संदेश नजर आएगा।


न्‍यूज रीडर्स ब्लैक सूट पहनेंगे
इसके अलावा सभी न्‍यूजरीडर्स को ब्‍लैक सूट और ब्‍लैक टाई पहननी होगी। सभी कार्यक्रमों को रोक दिया जाएगा। बीबीसी, 1,2 और 4 को रोक दिया जाएगा। यूके की संसद के साथ ही स्‍कॉटलैंड, वेल्‍स और नॉर्दन आयरलैंड को स्‍थगित कर दिया जाएगा। अगर संसद नहीं हो रही होगा तो इसे बुलाया जाएगा। सभी सरकारी वेबसाइट्स भी काले बैनर्स के साथ होंगी।

पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महारानी के निधन पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि महामहिम महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हमारे समय की एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा। उन्होंने सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता का परिचय दिया। उनके निधन से आहत हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं। 2015 और 2018 में यूके की अपनी यात्राओं के दौरान मेरी महारानी एलिजाबेथ-2 के साथ यादगार मुलाकातें हुईं। मैं उनकी गर्मजोशी और दयालुता को नहीं भूलूंगा। एक बैठक के दौरान उन्होंने मुझे वह रूमाल दिखाया जो महात्मा गांधी ने उन्हें उनकी शादी में उपहार में दिया था। मैं इसको हमेशा रखूंगा।

Share:

Next Post

इसलिए जरूरी है एकीकृत चिकित्सा प्रणाली

Fri Sep 9 , 2022
– डॉ. विपिन कुमार हाल के दशकों में संपूर्ण विश्व में योग का चलन तेजी से बढ़ा है। यह हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने का महत्वपूर्ण जरिया होने के साथ ही, आध्यात्मिक प्रगति के लिए भी जरूरी है। यह एक ऐसी विधा है, जिससे हमारी नैतिक शक्ति शाश्वत मूल्यों का विकास होता […]