चुनाव 2023

राजस्थान में संकट, वसुंधरा नाराज, मनाने के प्रयास

परिवर्तन यात्रा से खुद को अलग कर लिया

जयपुर। अपने समर्थकों पर हो रही कार्रवाई और समर्थित विधायकों के टिकट काटे जाने की आशंका के चलते भाजपा की वरिष्ठ नेत्री व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने नाराज होकर राजस्थान में हो रही परिवर्तन रेैली से अपने आपको अलग कर लिया है। उधर वसुंधरा की नाराजगी के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता उन्हें मनाने में जुट गए हैं। गौरतलब है कि राजस्थान में कांग्रेस की घेराबंदी के लिए भाजपा बड़े पैमाने पर परिवर्तन यात्रा निकाल रहंी है। इस यात्रा में वसुंधरा शामिल नहीं हो रही हैं। माना जा रहा है कि मौजूदा विधायकों में 24 ऐसे विधायक हैं, जो वसुंधरा समर्थक हैं, जिनके टिकट काटे जाने की आशंका है। इसी को लेकर वसुंधरा पार्टी से नाराज हैं। गौरतलब है कि हाल ही में हुए सर्वे में वसुंधरा को प्रदेश भाजपा का सबसे लोकप्रिय नेता बताया गया था। इसको ध्यान में रखकर भाजपा उनकी अनदेखी नहीं कर सकती।

Share:

Next Post

इन्दौर : 16 घंटे जनरेटर चलाकर करवाई 21 गर्भवती महिलाओं की डिलेवरी

Mon Sep 18 , 2023
शनिवार को गई तो कल 4 बजे लौटी पीसी सेठी हॉस्पिटल में लाइट इन्दौर (Indore)। तीन दिन तक जारी धुंआधार बारिश का असर सिर्फ जनजीवन, शहर, गांवों पर ही नहीं, बल्कि सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवाओं पर भी पड़ा है। बड़े सरकारी अस्पतालों में जहां तलघरों में पानी भर गया, जिसके कारण मरीजों को ही […]