जयपुर। अपने समर्थकों पर हो रही कार्रवाई और समर्थित विधायकों के टिकट काटे जाने की आशंका के चलते भाजपा की वरिष्ठ नेत्री व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने नाराज होकर राजस्थान में हो रही परिवर्तन रेैली से अपने आपको अलग कर लिया है। उधर वसुंधरा की नाराजगी के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता उन्हें मनाने में जुट गए हैं। गौरतलब है कि राजस्थान में कांग्रेस की घेराबंदी के लिए भाजपा बड़े पैमाने पर परिवर्तन यात्रा निकाल रहंी है। इस यात्रा में वसुंधरा शामिल नहीं हो रही हैं। माना जा रहा है कि मौजूदा विधायकों में 24 ऐसे विधायक हैं, जो वसुंधरा समर्थक हैं, जिनके टिकट काटे जाने की आशंका है। इसी को लेकर वसुंधरा पार्टी से नाराज हैं। गौरतलब है कि हाल ही में हुए सर्वे में वसुंधरा को प्रदेश भाजपा का सबसे लोकप्रिय नेता बताया गया था। इसको ध्यान में रखकर भाजपा उनकी अनदेखी नहीं कर सकती।
शनिवार को गई तो कल 4 बजे लौटी पीसी सेठी हॉस्पिटल में लाइट इन्दौर (Indore)। तीन दिन तक जारी धुंआधार बारिश का असर सिर्फ जनजीवन, शहर, गांवों पर ही नहीं, बल्कि सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवाओं पर भी पड़ा है। बड़े सरकारी अस्पतालों में जहां तलघरों में पानी भर गया, जिसके कारण मरीजों को ही […]
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) (Bharatiya Janata Party – BJP) ने सोमवार रात दूसरी लिस्ट जारी कर दी। लगातार दो दशक तक शासन के बाद एंटी इनकंबेंसी (Anti-incumbency) को बेअसर करने के लिए पार्टी ने दिग्गजों की फौज उतार दी है। पार्टी ने दूसरी […]
भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने रविवार को राजधानी भोपाल (Bhopal) में पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश की शिवराज सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में शिवराज जी (Shivraj Singh Chouhan) को सीएम चेहरा नहीं बनाया गया है. हैरत की बात हैं कि पीएम मोदी सीएम […]
भोपाल: दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक (Congress screening committee meeting) के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशियों (Congress Candidate List) की सूची का इंतजार किया जा रहा है. हालांकि अब तक लिस्ट जारी नहीं हुई है, लेकिन इस बीच नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह (Govind Singh) ने कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची को […]