भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

टाइम टेबल से न चलने से लाल बसों में हो रही भीड़

संतनगर। उपनगर से भोपाल जाने वाली बीआरटीएस की लाल बस टाइमटेबल से न चलने के कारण कुछ बसों में जबरदस्त भीड़ हो रही है और तथा कुछ खाली जा रही है जिसके कारण कोरोनावायरस फैलने की संभावना बढ़ गई है। इसका उदाहरण एस आर 5 रूट मार्ग पर चलने वाली बस में देखने को मिला यह बस चंचल चौराहे वाले स्टॉपेज पर पूरे 20 मिनट खड़ी रही। जिस कारण रेलवे स्टेशन जाने वाले मुसाफिर आगे के स्टॉपेज पर जमा होते गए और इस बस में सवार होते गए जब बस लालघाटी पहुंची तो खचाखच भर गई बस में न तो सोशल डिस्टेंस मेंटेन किया गया था ना हीं सभी यात्रियों ने मास्क पहना था जबकि इसके पीछे आने वाली दूसरी एस आर 5 बस पूरी खाली चल रही थी। बैरागढ़ -भोपाल मार्ग पर चलने वाली लो फ्लोर बसें टाइम टेबल के अनुसार चलाई जाए तो यात्रियों को भी भरपूर सुविधा होगी तथा बसों में खचाखच भीड़ भी नहीं होगी और यात्री आसानी से सोशल डिस्टेंस मेंटेन कर अपना सफर पूरा कर सकते हैं।

बसों में होनी चाहिए सैनिटाइजर की व्यवस्था
लो फ्लोर बसों में भी सैनिटाइजर की व्यवस्था नगर निगम प्रशासन द्वारा की जानी चाहिए जो भी बस में यात्री सवार हो पहले कंडक्टर द्वारा उसके हाथ सैनिटाइजर करवाए जाए ।
आत्माराम सूर्यवंशी, कांग्रेस नेता संत नगर

बसे रात्रि 10 बजे तक चलाई जाए
लो फ्लोर की सिटी बस से रात्रि 10 बजे तक चलाई जाए क्योंकि खानपान तथा रेस्टोरेंट आदि पर कार्य करने वाले गरीब मजदूर लोग नौकरी के बाद अपने घरों तक बस यात्रा सेक्स पहुंच सके अभी तक बसे 7:30 बजे ही बंद कर दी जाती है।
जगदीश सावले, कांग्रेस नेता संत नगर

Share:

Next Post

14 दिसंबर को होगा साल का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण, इस देश पर पड़ेगा ज्‍यादा दुष्‍प्रभाव

Sat Dec 5 , 2020
14 दिसंबर की रात को साल 2020 का अंतिम सूर्यग्रहण लगने जा रहा है। यह सूर्यग्रहण यूं तो भारत में दिखेगा नहीं क्योंकि ग्रहण के दौरान भारत में रात का समय होगा। लेकिन ग्रहण का प्रभाव ना केवल दुनिया के विभिन्न देशों पर होगा बल्कि यह भारत के लिए भी बहुत ही महत्वपूर्ण रहेगा। इससे […]