विदेश व्‍यापार

Crude Oil 88 डॉलर के पार, छह माह के उच्च स्तर पर पहुंची कीमतें

नई दिल्ली (New Delhi)। आपूर्ति संबंधी दिक्कतों (supply issues) की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में कच्चे तेल की कीमतें (Crude oil prices) 88 डॉलर प्रति बैरल ($ 88 per barrel) के पार पहुंच गईं। यह अक्तूबर, 2023 के बाद इसका छह महीने का उच्च स्तर है। रूस की तेल इकाइयों (Russian oil units) पर यूक्रेन के हमलों व मध्य पूर्व देशों में बढ़ रहे संघर्षों के कारण तेल की कीमतों में तेजी बनी हुई है। इससे मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की कीमतें 1.29 डॉलर बढ़कर 88.71 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गईं। डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 1.30 डॉलर बढ़कर 85.01 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया।


दरअसल, यूक्रेन ने मंगलवार को रूस की सबसे बड़ी रिफाइनरियों में से एक पर ड्रोन से हमला किया। हालांकि, इस हमले से रिफाइनरी की प्राथमिक तेल शोधन इकाई प्रभावित हुई है। प्रभावित इकाई संयंत्र की कुल वार्षिक उत्पादन क्षमता 3.40 लाख बैरल प्रतिदिन का आधा हिस्सा है। शीर्ष तीन वैश्विक तेल उत्पादकों के सबसे बड़े निर्यातकों में से एक रूस तेल रिफाइनरियों पर यूक्रेनी हमलों से जूझ रहा है। इसके जवाब में उसने यूक्रेनी ऊर्जा इन्फ्रा ढांचे पर हमले बढ़ा दिए हैं।

88.71 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंचा ब्रेंट क्रूड, 1.29 डॉलर की तेजी
ओपेक सदस्य दूसरी तिमाही के अंत तक 22 लाख बैरल प्रतिदिन की वर्तमान स्वैच्छिक उत्पादन कटौती को बनाए रख सकते हैं। ओपेक के तेल उत्पादन में पिछले महीने 50,000 बैरल प्रतिदिन की गिरावट देखने को मिली थी। इससे स्वैच्छिक कटौती का कुछ प्रभाव पड़ता दिख रहा है।

आगे भी कीमतों में उछाल की आशंका
ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने कहा, वह सीरिया की राजधानी दमिश्क में अपने वाणिज्य दूतावास के खिलाफ संदिग्ध इस्रायली हवाई हमले के लिए जवाबी कार्रवाई करेगा। इस्रायल गाजा में हमास के खिलाफ युद्ध में है। इससे भी तेल की कीमतों में आगे उछाल आने की आशंका है।

Share:

Next Post

तमिलनाडु के साथ PM Modi का गहरा रिश्ता, 32 साल पुरानी तस्वीरें आईं सामने

Wed Apr 3 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अक्सर जब किस जगह से पुराना नाता बताते हैं, तो इसके गहरे मायने होते हैं। हाल में ही पीएम मोदी (PM Modi) ने तमिलनाडु (Tamil Nadu) को लेकर कहा था कि उनका तमिलनाडु (Tamil Nadu) से पुराना रिश्ता रहा है। इस बीच पीएम मोदी […]