उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

मोदी को कोसा..नारेबाजी करते हुए फूंका महंगाई का पुतला

  • टॉवर कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता रहे मौजूद तथा जमकर गुस्सा दिखाया

उज्जैन। कांग्रेस द्वारा कल फ्रीगंज टॉवर पर प्रभावी प्रदर्शन किया गया और करीब इस दौरान 500 से अधिक कांग्रेसी मौजूद थे और युवा कांगे्रसियों में गुस्सा दिखाई दिया। महंगाई के खिलाफ यह प्रदर्शन किया गया था। प्रवक्ता लालचंद भारती ने बताया कि शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया के नेतृत्व में टावर चौक पर धरना आयोजित किया गया। शुक्रवार दोपहर आयोजित इस धरने में कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ता शामिल हुए। इस अवसर पर वक्ताओं ने महंगाई पर और रोजमर्रा की आवश्यक सामग्रियों पर केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लगाई जा रही जीएसटी तथा बेरोजगारी व अग्नीपथ योजना के विरुद्ध तीखे प्रहार किए। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने महंगाई की शव यात्रा फ्रीगंज क्षेत्र में निकाली और महंगाई का टॉवर चौक पर पुतला दहन किया गया।



धरने को पूर्व सांसद सत्यनारायण पवार, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि भदौरिया, जिला अध्यक्ष कमल पटेल, महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष माया त्रिवेदी, वरिष्ठ पार्षद रवि राय, विक्की यादव, अजीत ठाकुर, दीपक मेहरा, कैलाश बिसेन, मुजीब सुपारी, शिव लश्करी आदि ने संबोधित किया। धरने में पूर्व शहर अध्यक्ष महेश सोनी, अरुण वर्मा, अरुण रोचवानी, पार्षद छोटेलाल मंडलोई, गब्बर कुवाल, अर्पित दुबे, परमानंद मालवीय, जाहिद भाई, सपना सांखला, इमरान खान, प्रेमलता ओमरामी, अनवर अली, राजेश राणा, ओम भारद्वाज, वरुण शर्मा, सुनील कछवाय, ललित मीणा, विशाल यादव, कुंदन माली, दिनेश भायल, अनिता गौसर, बंटी फेज, हिमांशु जोशी, फूलचंद जरिया, अजय छाबड़ा, लक्ष्मीनारायण उपाध्याय, रामचंद्र शर्मा आदि सैकड़ों की संख्या में मौजूद थे। संचालन देवव्रत यादव ने किया।

Share:

Next Post

चार नये मरीज मिले..कोरोना फिलहाल उज्जैन में खतरनाक नहीं, तीन दिन में हो रहा ठीक

Sat Aug 6 , 2022
उज्जैन। कल शहर के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के चार नये मरीज मिले हैं लेकिन राहत की बात यह है कि ये जल्दी ठीक हो रहे हैं। बूस्टर डोज के बाद भी यदि कोरोना हो रहा है तो दो-तीन दिन में मरीज ठीक हो रहे हैं। अगस्त के महीने में अभी तक लगातार कोरोना के […]