आरा। बिहार के पटना जिले में स्थित मनेर में शनिवार को भयाव हादसा हो गया। सोन नदी में नाव पर खाना पकाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। नाव पर सवार सभी लोग मजदूर थे। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने बुरी तरह जल गए शवों को अपने कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा भोजपुर और पटना जिले की सीमा पर हुआ। बिंदगांवा गांव के सामने रामपुर बालू घाट के पास कुछ लोग सोन नदी के अंदर नाव में सवार होकर खाना बना रहे थे। तभी गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। एक झटके में नाव पर सवार सभी लोग बुरी तरह जल गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
नाव पर सवार सभी लोग पटना जिले के हल्दी छपरा गांव के बताए जा रहे हैं और कोईलवर-बिहटा इलाके से बालू मजदूरी करके नाव पर खाना पका रहे थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
भिंड। मध्य प्रदेश के चंबल में भिंड जिले की एक युवती को ऑनलाइन प्यार का इजहार कर शादी करना महंगा पड़ गया। युवक गुजरात से भिंड आया और लकड़ी से मिला। दोनों ने 2022 में शादी कर ली। शादी के बाद युवक ने युवती के पोर्न वीडियो बनाना शुरू कर दिए। युवती ने आरोप लगाया […]
कोलकाता । बीरभूम जिले के ऐतिहासिक विश्व भारती विश्वविद्यालय में चारदीवारी निर्माण रोकने और तोड़फोड़ करने के मामले में स्थानीय तृणमूल विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से तृणमूल विधायक सहित 12 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। विधायक का नाम नरेश बावड़िया है। आरोप है कि […]
नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Kejriwal) ने पश्चिम विहार पॉलीक्लिनिक (Paschim Vihar Polyclinic) में न्यूमोकोकल वैक्सीन (Pneumococcal vaccine) लॉन्च (Launch) की । उन्होंने कहा, “अभी तक दिल्ली में 12 बीमारियों के लिए बच्चों को टीके लगाए जाते थे, आज से निमोनिया के लिए भी टीका शुरू किया है। कल से दिल्ली […]
बागपत जिले के दोघट थाना क्षेत्र के बड़ौत मुजफ्फर नगर मार्ग दाहा बस स्टैंड पर गुरुवार को हवा की टंकी में हवा भरते समय धमाके के साथ टंकी फट गई। इसके कारण दुकान की दीवार धमाके के साथ गिर गयी जिससे दुकान मालिक का हजारों की कीमत का सामान नष्ट हो गया। धमाके की आवाज […]