बड़ी खबर

राज्यसभा में सोमवार को बांध सुरक्षा विधेयक होगा पेश


नई दिल्ली । सरकार ने सूचीबद्ध किया है, “बांध सुरक्षा विधेयक, 2019 (Dam Safety Bill) विचार और पारित करने के लिए राज्यसभा (Rajya Sabha) में सोमवार (Monday) को पेश किया जाएगा (To be introduced) ।


विधेयक निर्दिष्ट बांध की निगरानी, निरीक्षण, संचालन और रखरखाव प्रदान करने के लिए और उनके सुरक्षित कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए संस्थागत तंत्र प्रदान करने के लिए और उससे संबंधित या उसके आनुषंगिक विषयों के लिए पेश किया जाएगा। इसे लोकसभा द्वारा पास कर दिया गया है।”

कुछ सदस्यों ने देश में मर रही नदियों के संरक्षण की आवश्यकता पर सदन में याचिका दायर करने का निर्णय लिया है। बीजू जनता दल के सुभाष चंद्र सिंह इस मामले को सदन में उठाएंगे।
इस बीच, उच्च सदन कांग्रेस नेता ऑस्कर फर्नाडीस व अन्य को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा, जिनका हाल ही में निधन हो गया था। सदन के लिए चुने गए नए सदस्य शपथ लेंगे और संसदीय कार्य मंत्री सरकारी कामकाज के बारे में बयान देंगे।

संसद का शीतकालीन सत्र हंगामेदार हो सकता है, क्योंकि विपक्ष ने पेगासस, चीनी घुसपैठ, महंगाई और कृषि कानूनों के मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है।

Share:

Next Post

CM शिवराज ने कहा, भू-माफिया के कब्जे से सभी जमीनें मुक्त होने तक अभियान जारी रहेगा

Sun Nov 28 , 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि  प्रदेश को भू-माफियाओं (land mafia) से मुक्त करने का अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक कि भू-माफिया (land mafia) के कब्जे से सभी जमीनें मुक्त नहीं करा ली जातीं। उन्होंने कहा कि जमीन सरकारी हो या नागरिकों की, किसी का […]