इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बिजली बिलों की वसूली के चक्कर में हर दिन शहर के 2 हजार घरों में अंधेरा

इंदौर।  प्रदेश सरकार (State Government) कोरोना काल (Corona Call) में बिजली बिल (Electricity Bill) जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के लिए राहत दे रही है, वहीं बिजली कंपनी (Electricity Company) महीने का टारगेट पूरा करने के लिए इंदौर में रोजाना 2000 से ज्यादा बकायादार बिजली उपभोक्ताओं (Consumers) की बत्ती गुल करती है।


इंदौर शहर में इस महीने बिजली कंपनी (Electricity Company)  की वसूली 135 करोड़ रुपए की औसत है। इसके लिए शहर के 30 झोनों पर वसूली अभियान जोरों से चल रहा है। महीने के चार दिन शेष बचे हैं। कंपनी के पास अभी तक 85 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं। बिजली बिल (Electricity Bill) वसूली के लिए 20 नवंबर से इंजीनियर और स्टाफ को लगा दिया था। इसके लिए बिजली कंपनी (Electricity Company)  शहर में हर झोन पर तकरीबन 70 बकायादार उपभोक्ताओं (Consumers)  की बत्ती गुल कर बिल जमा करने का दबाव बना रही है। शहर में रोजाना 30 झोन के 2000 से ज्यादा उपभोक्ताओं के यहां बिल नहीं भरने के कारण अंधेरा हो रहा है।


कोविड समाधान योजना
प्रदेश सरकार (State Government) की ओर से कोरोना काल (Corona Call) के पहले अगस्त 2020 तक जिन बकायादार उपभोक्ताओं (Consumers)  के बिल की राशि को स्थगित कर दिया गया था, उनके लिए अब बिजली कंपनी (Electricity Company) जगह-जगह शिविर लगाकर समाधान योजना के लिए अनुबंध पत्र आवेदन लेगी। उपभोक्ता की सहमति के बाद समयसीमा में पुराना बिजली बकाया जमा करना होगा। इसके लिए 15 दिसंबर तक उपभोक्ता को कंपनी में आवेदन करना अनिवार्य किया गया है।

Share:

Next Post

कटरीना-विक्की की शादी पर सलमान खान के पिता सलीम खान ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

Fri Nov 26 , 2021
डेस्क। बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस कटरीना कैफ अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। दावा किया जा रहा है कटरीना और विक्की दिसंबर के दूसरे हफ्ते में राजस्थान के 700 साल पुराने किले में शाही अंदाज में सात फेरे लेंगे, जिसमें बॉलीवुड से जुड़े कई सितारे नजर आएंगे। कटरीना और विक्की […]