बड़ी खबर

बेटियां हर दिन दरिंदों की हैवानियत झेलने को मजबूर हैं शिवराज सरकार के निकम्‍मेपन की वजह से – रणदीप सुरजेवाला


इंदौर/भोपाल । कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी (Congress State In-charge) रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने कहा कि शिवराज सरकार के निकम्‍मेपन की वजह से (Due to Incompetence of Shivraj Government) बेटियां (Daughters) हर दिन (Every Day) दरिंदों की हैवानियत झेलने को (To Face Brutality of Brutes) मजबूर हैं (Are Forced) । मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में निजी स्कूल की नर्सरी में पढ़ने वाली एक मासूम को वैन चालक ने अपनी हवस का शिकार बनाया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


इंदौर में मासूम के साथ हुई हैवानियत पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने एक्स पर कहा, शिवराज सरकार के झूठ, निकम्मेपन और निर्लज्जता के ‘बेशर्म और नग्न प्रदर्शन‘के बीच, मध्य प्रदेश की बेटियां हर दिन दरिंदों की हैवानियत झेलने को मजबूर हैं। इंदौर में एक चार साल की मासूम बच्ची को, स्कूल के वैन ड्राइवर ने दरिंदगी का शिकार बनाया ।

उन्होंने कहा, उज्जैन, भोपाल, इंदौर..सहित पूरे मध्य प्रदेश में बेखौफ दरिंदे, ऐसी वीभत्स घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं, मगर सीएम शिवराज, पूरी सरकार और दिल्ली दरबार..सब के सब बेटियों की चीखों से कान फेरे,धृतराष्ट्र की तरह, आंखों पर बेशर्मी की पट्टी बांधे मौन अपराधी बने घूम रहे हैं।

 

भाजपा के इन सत्ता लोभियों और कुर्सी के सौदागरों के पापों को, मध्य प्रदेश न तो कभी भूल सकेगा और न ही कभी माफ करेगा। ज्ञात हो कि बीते रोज इंदौर में नर्सरी की छात्रा के साथ हैवानियत का मामला सामने आया था, जिस पर संयोगितागंज थाने की पुलिस ने वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

Share:

Next Post

MP Election 2023 : देवास जिले की खातेगांव विधानसभा से लगभग तय माना जा रहा है संतोष मीणा का नाम!

Sat Oct 7 , 2023
MP Election 2023 : कुछ ही दिनों में मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा। विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। भारतीय जनता पार्टी इस बार गुजरात मॉडल के हिसाब से मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने वाली है। ऐसे में कई […]