खेल

IPL 2022: डेविड मिलर क्वालिफायर मैच में थे नर्वस, हार्दिक पंड्या ने ऐसे बढ़ाया हौसला


कोलकाता: आईपीएल 2022 का पहला क्वालिफायर मुकाबला 24 मई को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. कोलकाता में खेले गए इस मैच में गुजरात ने राजस्थान को 7 विकेट से हराकर फाइनल में दस्तक दी. हार्दिक पंड्या की टीम को क्वालिफायर मुकाबला जिताने में डेविड मिलर का खास योगदान रहा. उन्होंने मैच में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 68 रन बनाए. गुजरात ने जीत के लिए 189 रन का टारगेट 3 गेंदें शेष रहते पूरा कर लिया. इस क्वालिफायर मुकाबले में एक वक्त ऐसा भी आया जब डेविड मिलर काफी नर्वस थे. ऐसे में कप्तान हार्दिक पंड्या ने उनका हौसला बढ़ाया. इसका खुलासा खुद मिलर ने किया है.

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए डेविड मिलर ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं क्वालिफायर मैच में नर्वस था. लेकिन हार्दिक कहते रहे चलो अच्छे शॉट्स खेलते हैं और गेंद को गैप में हिट करते है. जैसा की आपने देखा होगा कि वह बहुत तेज नहीं दौड़ रहे थे. मुझे विकेट के बीच दौड़ने में काफी मजा आता है. मिलर ने आगे कहा, हार्दिक काफी शांत व्यक्ति हैं. वह लक्ष्य का पीछा करने को लेकर भी शांत थे.’


इस महत्वपूर्ण क्वालिफायर मुकाबले में डेविड मिलर ने कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ 106 रन की साझेदारी की. मिलर पांचवें नंबर पर बैटिंग करने आए थे. हार्दिक ने मैच में 27 गेंदों पर 40 रन की धुआंधार पारी खेली. दूसरी तरफ डेविड मिलर ने 38 गेंदों पर 68 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 5 छक्के लगाए. आखिरी ओवर में गुजरात को मैच जीतने के लिए 16 रन की दरकार थी. मिलर ने अंतिम ओवर की पहली तीन गेंदों पर लगातर 3 छक्के लगाकर मैच गुजरात की झोली में डाल दिया.

15वें सीजन में डेविड मिलर
आईपीएल 2022 में डेविड मिलर बल्ले से काफी सफल रहे है. उन्होंने इस सीजन में 15 मैचों में 449 रन बनाए हैं. इस दौरान मिलर 2 अर्धशतक लगाने में सफल रहे. इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में उनका बेस्ट स्कोर 94 रन नाबाद रहा. 15वें सीजन में वह गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते टीम को फाइनल में पहुंचाया है. गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है. इस सीजन का खिताबी मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा.

Share:

Next Post

मध्य प्रदेश में आज 2 घंटे बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, डीजल भी नहीं मिलेगा, जानें वजह

Wed May 25 , 2022
भोपाल: पेट्रोल पंप जाने से पहले यह खबर आप जरूर पढ़ें लें. मध्य प्रदेश में आज यानी 25 मई को 2 घंटे के लिए पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. शाम 7 से रात 9 बजे के बीच डीजल और पेट्रोल नहीं मिलेगी. दरअसल, डीलर्स कमीशन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. अगर उनकी मांगें नहीं मानती […]