देश

DDA: रैट माइनर हसन ने ठुकराया EWS फ्लैट का ऑफर, दोबारा घर बनाकर देने की मांग पर अड़े

नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) (Delhi Development Authority (DDA) ने बुधवार को खजूरी खास (Khajuri Khas) में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई (Action against encroachment) कर कई अवैध निर्माण ढहा दिए। इस कार्रवाई में उत्तराखंड के उत्तरकाशी (Uttarkashi of Uttarakhand) की सुरंग में फंसे मजूदरों की जान बचाने वाले रैट माइनर वकील हसन (Rat miner lawyer Hassan) का भी घर ढहाया गया। बृहस्पतिवार को वकील हसन घर के निर्माण की मांग को लेकर परिवार के साथ अनशन पर बैठ गए।


उन्होंने कहा कि उन्हें डीडीए ने कोई नोटिस नहीं दिया था। वह यहां 11-12 साल से रह रहे थे। उनकी सरकार से केवल घर बनाने की मांग है। हसन ने कहा उन्हें न तो कोई नौकरी चाहिए और न कोई सरकारी मदद। वह कहते हैं कि केवल जहां घर था, वहां दोबारा बनाकर दिया जाए।

उधर, उपराज्यपाल के निर्देशों के अनुसार सिल्कयारा-बारकोट सुरंग में फंसे श्रमिकों को बचाने में वकील द्वारा की गई सेवा को देखते हुए डीडीए ने उन्हें और उनके परिवार को आगे की सहायता प्रदान की है। इसमें आश्रय के तत्काल उपाय के रूप में नरेला में एक ईडब्ल्यूएस फ्लैट दिया, लेकिन वकील हसन ने डीडीए की पेशकश को ठुकरा दिया। वकील हसन ने कहा कि केवल जहां घर था, वहां दोबारा बनाकर दें।

डीडीए के मुताबिक, यह घर जिस जमीन पर बना था, वह सरकारी भूमि है, लेकिन वकील हसन ने दावा करते हुए कहा कि उन्हें कार्रवाई से पहले कोई नोटिस नहीं दिया था। जब उन्होंने अधिकारियों से नोटिस दिखाने को कहा तो उनके पास कोई अधिकारिक नोटिस नहीं था। वह मायूस होकर कहते हैं कि उनके पूरे परिवार ने रात फुटपाथ पर गुजारी और पड़ोसियों ने खाना दिया।

डीडीए ने तत्काल राहत पहुंचाने की व्यवस्था कर किया संपर्क
डीडीए ने बयान जारी करते हुए कहा कि उसने अपनी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए अभियान चला रखा है। यह मामला वर्ष 2016 से चल रहा था, इसमें 3 भूखंडों को अतिक्रमण से मुक्त कराया है। बुधवार को डीडीए की अवैध निर्माण ढहाने वाली टीम स्थानीय पुलिस के साथ खजूरी खास पहुंची। इस दौरान वकील हसन के परिवार को सूचित किया और उनसे अतिक्रमण क्षेत्र खाली करने का अनुरोध किया। पुलिस की मदद से परिवार के सदस्यों के विरोध को नियंत्रित किया गया।

पीएम आवास के तहत सभी को घर देने की घोषणा करें उपराज्यपाल : आतिशी
मंत्री आतिशी ने प्रेसवार्ता में कहा कि पिछले एक साल में केंद्र सरकार की एजेंसियों ने दिल्ली में जितनी झुग्गियां तोड़ी, उपराज्यपाल वहां रहने वाले सभी लोगों को पीएम आवास के तहत घर देने की घोषणा करें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों के आशियाने तोड़ने के लिए बुलडोज़र लेकर निकली हुई है।

आया नगर, संगम विहार असोला और तुगलकाबाद में वन विभाग की कार्रवाई
वन विभाग ने बृहस्पतिवार को आया नगर, संगम विहार और असोला में वन भूमि पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान स्थानीय पुलिस की मदद से सात से आठ एकड़ वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई हाईकोर्ट के ऑर्डर के तहत की गई है। तुगलकाबाद में भी कार्रवाई की गई। इसमें वन विभाग के 50 से 60 अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे। वहीं, दक्षिण दिल्ली के डीसीपी अंकित चौहान ने अपनी टीम के साथ वन विभाग का सहयोग किया। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। हालांकि, इस कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने विरोध किया।

Share:

Next Post

राज्‍य में भारी भरकम जुर्माना वसूलेंगी सरकार, CAA के खिलाफ विपक्ष के प्रोटेस्‍ट पर असम DGP की चेतावनी

Fri Mar 1 , 2024
नई दिल्‍ली (New Dehli)। जब से केंद्र सरकार (Central government)ने ये संकेत दिए हैं कि लोकसभा चुनावों (Lok Sabha elections)के लिए आदर्श आचार संहिता लागू(Model code of conduct implemented) होने से पहले ही देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) लागू हो सकता है, तब से असम में भाजपा विरोधी विपक्षी दलों ने उसका […]