इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इत्र व्यापारी की लाश सरवटे की होटल मंगलम् में मिली

  • तीन दिन में होटलों में पांचवी मौत…

इंदौर। इत्र व्यापारी की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में सरवटे की एक होटल के कमरे में मिली। उसने आत्महत्या की या फिर उसे अटैक आया यह साफ नहीं हुआ है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। उसके परिजन को घटना की जानकारी दे दी गई है। इससे पहले होटल में प्रेमी जोड़े ने जहर खाया था, वहीं एक विवाहिता ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर जान दी थी।

छोटी ग्वालटोली टीआई राकेश मोदी ने बताया कि 47 साल के पशुपतिनाथ पिता गोकुलेश्वर मिश्रा निवासी कन्नौद की मौत की सूचना होटल मंगलम् के संचालक ने दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। बताया जा रहा है कि होटल के रूम नंबर 9 में पशुपतिनाथ बीती 5 तारीख से आकर रुके थे। टीआई मोदी ने बताया कि वह इत्र व्यापारी थे।

जब होटल के कर्मचारी पेमेंट जमा करने का कहने के लिए पशुपतिनाथ के रूम में गए तो वह दरवाजा नहीं खोल रहे थे। फिर पुलिस टीम ने आकर दरवाजे का ताला तोड़ा तो बेड पर पशुपतिनाथ की लाश पड़ी थी। पुलिस जांच कर रही है कि हार्ट अटैक से मौत हुई या फिर मामला सुसाइड का है। फिलहाल मौके से न तो किसी प्रकार का सुसाइड नोट और न ही जहर मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पूरी स्थिति साफ होगी।


प्रेमी जोड़े सहित विवाहिता की आत्महत्या की जांच नहीं हुई पूरी
इससे पहले न्यू रेवती रेंज के रहने वाले 24 साल के कपिल व निशा नामक युवती ने विजय नगर क्षेत्र स्थित होटल सेवन-हेवन में जहर खा लिया था। दोनों की मौत हो गई थी। विजय नगर पुलिस पता लगा रही है कि प्रेमी जोड़े ने यह कदम क्यों उठाया। वहीं लसूडिय़ा थाना क्षेत्र की स्कीम नंबर 78 स्थित होटल टेन इलेवन ग्रैंड में ईशा पति संभव जैन निवासी इमली बाजार की लाश मिली थी। उसने जहर खाकर आत्महत्या की थी। इस मामले में परिजन ने आरोप लगाया था कि उसे ट्यूशन टीचर ब्लैकमेल कर रहा था। एसपी सोनाक्षी सक्सेना खुद इस मामले की जांच कर रही हैं, जिसमें ट्यूशन टीचर पर आत्महत्या के लिए उकसाने की कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।

Share:

Next Post

एकदंत संकष्टी चतुर्थी आज, इस तरह करें पूजा, भगवान गणेश की बरसेगी कृपा

Mon May 8 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। आज एकदंत संकष्टी चतुर्थी (Ekdant Sankashti Chaturthi ) मनाई जा रही है. ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को एकदंत संकष्टी चतुर्थी कहते हैं. भगवान गणेश (Lord Ganesha) बुद्धि, बल और विवेक के देवता हैं. वो अपने भक्तों की सभी परेशानियों और विघ्नों को हर लेते हैं इसीलिए इन्हें विघ्नहर्ता […]